कुत्‍ते पालने का शौक कई लोगों को होता है। पूरी दुनिया में कुत्‍तों की हजार से ज्‍यादा नस्‍लें हैं। ऐसे में हर व्‍यक्‍ित अपनी पसंद के हिसाब से डॉगी घर लेकर आता है। ऐसा ही एक कुत्‍ता क्‍लेरी के पास है जो दुनिया का सबसे ऊंचा कुत्‍ता है। आइए पढ़ें पूरी खबर...


92 किलो का है यह कुत्तारिपोर्ट के मुताबिक यूके में रहने वाली क्लेरी स्टोनमैन ने अपने घर एक कुत्ता पाला है। जिसका नाम फ्रेडी है, यह कुत्ता ग्रेट डेन नस्ल का है। इसकी ऊंचाई 7 फुट 6 इंच है और वजन करीब 92 किलो है। कुत्ते की मालकिन क्लेरी के मुताबिक फ्रेडी की खुराक और देखभाल में सालाना 12,500 पाउंड खर्च हो जाता है। फिलहाल इस कुत्ते का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। यह गधा भी है सबसे लंबा
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दुनिया के सबसे लंबे गधे के बारे में भी बताया है। दुनिया के सबसे ऊंचे गधे का नाम जैकस्टॉक है। इसकी ऊंचाई 5 फुट 1 इंच बताई गई है। आम तौर पर गधों की औसत ऊंचाई 2 फुट 8 इंच मानी जाती है। इससे पहले सबसे ऊंचा गधा कैलिफोर्निया में पाया गया था।गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया भर के अनूठे रिकॉर्ड इकट्ठा किए जाते हैं।यहां गधे पायजामा पहनते हैंजानिये क्यों इस शख्स ने खरीदा डायनासोर का कंकालWeird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari