-धर्मराज गेस्टहाउस में बगैर निमंत्रण खाना खाने के बाद व्यवहार में मिले रुपए लूटकर हो गए थे फरार

PRAYAGRAJ: अंतरराज्यीय मिर्ची गैंग के चार मास्टरमाइंड लुटेरों को खीरी पुलिस ने शनिवार रात धर दबोचा. मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर पथरपुर नहर की पुलिया पर चारों संदिग्ध हालत में खड़े थे. पूछताछ में चारों ने कबूल किया है वे आंख में मिर्ची का पाउडर डालकर घटना को अंजाम दिया करते थे. गैंग के गुर्गे यूपी और एमपी के कई जिलों में फैले हुए हैं. फरवरी माह में खीरी क्षेत्र के इटवा के पास चारों ने पांच लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं, हाल ही में एक गेस्ट हाउस के अंदर हुई लूट को भी इन्हीं चारों ने ही किया था. इन चारों पर पुलिस ने 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

15-15 हजार रुपए का था इनाम

पुलिस लाइंस सभागार में रविवार को एसएसपी अतुल शर्मा ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि खीरी इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडेय रात में गश्त पर थे. इस बीच एमपी बार्डर पर स्थित पथरपुर नहर पुलिया के पास चार लोग संदिग्ध हालत में दिखाई दिए. पुलिस की गाड़ी देखते ही चोरों छिपने लगे. इस पर पुलिस ने उन चारों को दबोच लिया. पूछताछ में अपना नाम आदित्य प्रताप सिंह उर्फ सोनू पुत्र राजभान सिंह, विनीत नामदेव पुत्र स्व. काशी प्रसाद उर्फ छोटानी व राम विशाल सिंह पुत्र महेंद्र नारायण सिंह, और बृजेश जायसवाल उर्फ छोटू पुत्र मनोज जायसवाल निवासी सिगटी थाना गढ़ जिला रीवां बताया.

Posted By: Vijay Pandey