शाओलिन भिक्षुओं की ऐसी तस्‍वीरें देखकर आप भी एकबारगी दंग रह जाएंगे। मौत को धता बताती इन भिक्षुओं का ये कुंग-फू स्‍टंट अपने आप में दंग कर देने वाला है। चीन के हेनान प्रांत में एक चट्टान के किनारे पर इन भिक्षुओं ने ये कुंग-फू स्‍टंट किए। ये भिक्षु जिनको दुनिया भर में उनके साहस और ताकत के लिए ही जाना जाता है हफ्ते में एक बार मार्शल आर्ट मूव्‍स को आजमाने डेंगफेंग शहर के पास सोंगशैन पहाड़ की चोटी पर आते हैं।


ऐसी है जानकारी बता दें कि चीन में सोंगशैन को दुनिया के सबसे खतरनाक पांच पर्वतों में गिना जाता है। तस्वीरों में इन भिक्षुओं को सोंगशैन पहाड़ की चोटी पर अपने कुंग-फू मूव्स की प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है। तस्वीरों में इन भिक्षुओं को पहाड़ के किनारे पर दौड़ते और कूदते दिखाया गया है। ये एक तरह की अकेडमी है जहां भिक्षुओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है और उनकी हर तरह से मदद की जाती है। सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक यहां मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस की जाती है। इन सभी को इनसे कुछ सीखने से पहले इस तरह की चेतावनी दी जाती है कि कोई भी स्टंट किसी कुशल प्रशिक्षण की निगरानी के बगैर नहीं किया जा सकता।Courtesy by Mail online
inextlive Desk from Spark-Bites

Posted By: Ruchi D Sharma