Third Test between India and the West Indies ended in a thrilling draw at Wankhede stadium here today. India win series 2-0.


सीरीज में पहले ही बढ़त ले चुकी इंडियन टीम से क्लीन स्वीप की उम्मीद कर रहे फैन्स के लिए तीसरे टेस्ट मैच का रिजल्ट आशाओं के विपरीत ही रहा। मुंबई टेस्ट कई मायने में लोगों के लिए हैपनिंग होनेके बावजूद हार्ट ब्रेकिंग रहा कई अपेक्षाएं पूरी होते होते रह गयीं। पहले लोग सोच नहीं सकते थे लेकिन वेस्ट इंडीज ने 590 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया। पहले दो मैच में वेस्ट इंडीज की जो टीम कहीं भी इंडिया के सामने ठहरती नहीं लग रही थी वह अचनक तीसरे मैच में जोश में दिखी।


इसी मैच की पहली इंनिग्स में ही सचिन का वेल अवेटेड शतकीय सैंकड़ा जो बिलकुल करीब आता दिख रहा था अचानक हाथ से निकल गया और दूसरी पारी तक सचिन खुद भी उसके सदमें से उबर नहीं पाए और महज तीन रन पर पवेलियन वापस लौट गए। जबकि पिच के फेवर में होने का फायदा उठा कर अश्वनि ने, जो अपना तीसरा ही टेस्ट मैच रहे हैं सेंचुरी जड़ कर फ्यूचर का सितारा होने की झलक पेश की। इसके बावजूद इंडियन टीम 482 रन पर सिमट गयी और वेस्टर इंडीज ने पहली इनिंग्स  की बढ़त के साथ खेलना शुरू किया।

दूसरी इनिंग्स  में वेस्ट इंडीज ने वापस अपनी लय खो दी और 134 रन पर सिमट गयी। अब इंडिया के पास खुला मैदान था क्लीन स्वीप करने के लिए। महज 243 रन का टारगेट और पूरा दिन दिग्गज खिलाड़ियों का साथ और बैटिंग के लिए आइडियल विकेट, क्या नहीं था इंडियन टीम के पास लेकिन एक बार फिर उम्मी्दें टूटीं और मैच ड्रा पर खत्म हो गया।बेशक भारतीय टीम सीरीज जीत चुकी है लेकिन इस सीरीज का एंड एंटी क्लायइमेंक्स ही कहा जाएगा। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया पहली इनिंग्स में सेंचुरी बनाने वाले अश्वनि ने 14 रन देकर चार विकेट लिए और प्रज्ञान ओझा ने 47 रन पर 6 विकेट झटके।Brief Scores: West Indies 590 and 134, India 482 and 242 for eight in 64 overs। Virat Kohli 63, Virender Sehwag 60; R Rampaul 3/56, D Bishoo 2/65.

Posted By: Inextlive