IPL सीजन 8 में पहली जीत की तलाश में दो बेहद मजबूत टीमें मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने थे. हालांकि इस बार किस्‍मत ने पंजाब का साथ दिया और पंजाबी शेरों ने मेजबान मुंबई को 18 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली.

बेली की हो गई बल्ले-बल्ले
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. पहले विकेट के लिए सहवाग और मुरली विजय के बीच 60 रन की पार्टनरशिप हुई. हालांकि सहवाग काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 36 रन के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर सके और महज छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं काफी संभलकर बैटिंग कर रहे मुरली विजय भी 35 रन के स्कोर पर हरभजन सिंह का शिकार बने. भज्जी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. डेविड मिलर भी 24 रन बनाकर मलिंगा का शिकार बने उन्हें मलिंगा ने बोल्ड कर दिया. रिषी धवन भी कुछ खास नहीं कर सके और छह रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इस बीच बेली (61) अंत तक टिके रहे और 177 रन का स्कोर खड़ा किया. मुंबई की तरफ से हरभजन और मलिंगा ने दो-दो विकेट लिए.
मुंबई का बैटिंग क्रम हुआ फेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही कैप्टन रोहित शर्मा (0) के रूप में तगड़ा झटका लगा. हालांकि इसके बाद तो विकटों की पतझड़ सी शुरु हो गई. देखते ही देखते मुंबई के 59 रन पर 6 बैट्समैन पवेलियन लौट गए. लेकिन अंत में जगदीश सुचिथ और हरभजन सिंह ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया जिस दौरान भज्जी ने 19 गेंदों पर अर्धशतक भी जड़ा हालांकि फिर भी वो लक्ष्य से 18 रन दूर ही रह गए. पंजाब की तरफ से अनुरीत सिंह, मिचेल जॉनसन और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए जबकि एक सफलता संदीप शर्मा को मिली.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari