- शहर के 89 केंद्रों पर दो पालियों में हुई एनडीए की परीक्षा

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : संघ लोक सेवा आयोग की ओर से राजधानी में रविवार को नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा आयोजित की गई. मैथ के पेपर को लेकर कैंडीडेट्स का रिएक्शन काफी मिलाजुला रहा. जीएस का पेपर हल करने में सभी कैंडीडेट्स को सबसे ज्यादा मुश्किल हुई. एनडीए में जीएस के सेक्शन में साइंस से लेकर करंट अफेयर और हिस्ट्री जियोग्राफी के सवाल पूछे गए. ज्यादातर कैंडीडेट्स जीएस का पूरा पेपर साल्व ही नहीं कर पाए. वहीं इंग्लिश ने कैंडीडेट्स को काफी राहत पहुंचाई. इस बार इंग्लिश का पेपर बहुत ही आसान आया था. पिछले साल पेपर दे चुके कुछ कैंडीडेट्स ने बताया कि इस बार का पेपर पिछले साल से आसान आया है. हर सेक्शन के सवाल विगत वर्षो से हट कर पूछे गए हैं.

89 केंद्रों पर हुई परीक्षा

राजधानी में रविवार को एनडीए की परीक्षा के लिए 89 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 42 हजार कैंडीडेट्स को परीक्षा में शामिल होना था. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे के बीच हुई जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 4:30 बजे के बीच हुई. परीक्षा के नोडल अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के मुताबिक सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई. कैंडीडेट्स अमन त्रिपाठी ने बताया कि मॉडर्न हिस्ट्री का सेक्शन काफी मुश्किल आया था जबकि बॉयो के सवाल आसान थे. फिजिक्स के न्यूमेरिकल थोड़े मुश्किल लगे. वहीं सर्वजीत सिंह ने बताया कि केमिस्ट्री का सेक्शन इस बार काफी आसान था. मेल्टिंग पाइंट, बायलिंग प्वाइंट, केमिकल की पहचान के सवाल थे जो आसानी से हल हो गए. पिछली बार मैथ का पेपर काफी मुश्किल आया था. इस बार ट्रिगनॉमेट्री, हाइट एंड डिस्टेंस, इंटिग्रेशन और डिफ्रेंसिएशन से सवाल आए थे, लेकिन ज्यादा मुश्किल नहीं रहे .

Posted By: Kushal Mishra