patna@inext.co.in

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार मैट्रिक परीक्षा में छात्रों का पासिंग परसेंटेज 80.73 प्रतिशत रहा. जो कि बीते वर्ष से 11.84 प्रतिशत अधिक है. टॉपरों में अधिकांश सिमुलतला स्कूल के स्टूडेंट्स हैं. सिमुलतला स्कूल के सावन राज भारती ने स्टेट टॉप किया है. सेकेंड टॉपर रौनित राज और थर्ड टॉपर प्रियांशु राज भी सिमुलतला स्कूल के ही हैं. यही नहीं टॉप 18 में से 16 स्टूडेंटस इसी स्कूल के हैं. दूसरी खास बात यह है कि टॉप 14 छात्रों के मा‌र्क्स 97.2 से 95 प्रतिशत के बीच है. यह पहला मौका है जब दसवीं बोर्ड में इतना अधिक मा‌र्क्स टॉपरों को मिला है. रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया. इस मौके पर इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष के साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी उपस्थित रहे.

देशभर में सबसे पहले रिजल्ट

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मात्र 29 दिन में रिजल्ट जारी किया है. यह डिजिटल तकनीक के सफल प्रयोग और कर्मचारियों के लिए चले नियमित वर्कशॉप के कारण संभव हो सका है. उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड है जिसने सबसे पहले और सबसे कम समय में रिजल्ट घोषित किया है.

3,4,813 हुए फेल

इस परीक्षा में कुल 16,35,070 छात्र शामिल हुए थे. इसमें कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास हुए. जबकि 3,14, 813 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. मात्र 179 स्टूडेंट्स का रिजल्ट पेंडिंग है. पास छात्रों की संख्या 683990 जबकि छात्राओं की संख्या 636046 है.

मा‌र्क्स एक ही दिन में अपलोड

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि विगत 21 फरवरी से 28 फरवरी 2018 तक दसवीं बोर्ड की परीक्षा 1418 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई. आठ मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन का काम प्रारंभ किया गया. जिस दिन कॉपियां जांची जाती थी, उसी दिन पूरे बिहार के कॉपियों के मा‌र्क्स सर्वर के माध्यम से उसी दिन बोर्ड के पास उपलब्ध हो जाते थे.

बढे़ पास होने वाले छात्र

यदि इस बार के जारी रिजल्ट की तुलना वर्ष 2018 और 2017 के रिजल्ट से करें तो पता चलता है कि मात्र दो साल में करीब 30 प्रतिशत अधिक रिजल्ट हुआ है. वर्ष 2017 में 50.12 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि वर्ष 2018 में 68.89 प्रतिशत पास हुए थे. इस बार यानि 2019 में यह 80.73 प्रतिशत है. बीते वर्ष से 11.84 प्रतिशत छात्र अधिक पास हुए हैं.

स्क्रूटनी का आवेदन 9 से

बोर्ड द्वारा बताया गया कि जिन छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम को लेकर कोई असंतोष है या सुधार कराना चाहते हैं तो वे नौ अप्रैल से 18 अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे. जबकि जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हैं और कंपार्टमेंटल परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए 11 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित है. कंपार्टमेंटल की परीक्षा मई में जबकि रिजल्ट जुलाई तक संभावित है.

Posted By: Manish Kumar