क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:झारखंड में मैट्रिक (वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2019) की परीक्षा का रिजल्ट तीन साल बाद 70 परसेंट के पार हो गया है. एग्जाम में कुल 70.77 परसेंट स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इतना ही नहीं, पिछले साल की अपेक्षा इस बार अप्रत्याशित रूप से 21.29 परसेंट अधिक बच्चे इस परीक्षा में पास हुए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार को रिजल्ट जारी किया.

पहली बार टॉपर को 99.2 परसेंट मा‌र्क्स

99.2 फीसद अंक लाकर रांची की रहनेवाली हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा प्रिया राज स्टेट टॉपर रहीं, वहीं लातेहार स्थित नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छात्र अमरेश कुमार तथा अमन कुमार क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. पहली बार झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में किसी टॉपर को 99.2 परसेंट अंक मिले. स्टेट टॉपर प्रिया राज ने तीन विषयों में सौ में सौ अंक लाए. उसे अंग्रेजी, गणित तथा संगीत में सौ में सौ अंक मिले. इसके अलावा साइंस में 99, सोशल साइंस तथा संस्कृत में 97-97 अंक मिले. संख्या के लिहाज से अधिक बच्चे पास हुए हैं. 72.99 परसेंट लड़के तथा 68.67 फीसद लड़कियां इस परीक्षा में सफल रहीं. इस परीक्षा में टॉप टेन में हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 18 लड़कियों तथा नेतरहाट आवासीय विद्यालय के 12 लड़कों ने अपना परचम लहराया.

पलामू के बच्चे सबसे अच्छे

इंटरमीडिएट साइंस की तरह मैट्रिक परीक्षा में भी पलामू का रिजल्ट सबसे बेहतर हुआ है. यहां के 79.747 परसेंट बच्चे पास हुए. दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: गिरिडीह (79.175) तथा हजारीबाग (77.546) रहा. जामताड़ा सबसे फिसड्डी जिला रहा, जहां के 52.541 फीसद ही बच्चे पास हुए.

--------------

फैक्ट फाइल

कुल आवेदन देनेवाले स्टूडेंट्स : 4,41,605

परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स : 4,38,256

पास स्टूडेंट्स : 3,10,158

पास स्टूडेंट्स का परसेंटेज : 70.77

-परीक्षा में शामिल कुल ब्वॉयज : 2,12,410

पास ब्वॉयज : 1,55,054

पास ब्वॉयज का परसेंटेज : 72.99

-परीक्षा में शामिल कुल ग‌र्ल्स : 2,25,846

पास ग‌र्ल्स : 1,55,104

पास ग‌र्ल्स का परसेंटेज : 68.67

---------------

जानिए टॉपरों के मा‌र्क्स

-स्टेट टॉपर : प्रिया राज, इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय

500 अंकों की परीक्षा में 496 (99.2 परसेंट) मा‌र्क्स.

-सेकंड टॉपर : अमरेश कुमार, नेतरहाट आवासीय विद्यालय

500 अंकों में 495 (99 परसेंट) मा‌र्क्स.

-थर्ड टॉपर : अमन कुमार, गोपाल सिंह, नेतरहाट आवासीय विद्यालय

500 में 492 (98.6 परसेंट) मा‌र्क्स.

-फोर्थ टॉपर : पल्लवी, आर्या कुमारी, काजल, इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय, प्रतीक राज व शुभम कुमार, नेतरहाट आवासीय विद्यालय

सभी स्टूडेंट्सं को 500 में 491 (98.2 परसेंट) मा‌र्क्स मिले.

---

Posted By: Prabhat Gopal Jha