HARIDWAR: मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि जिला प्रशासन और शासन दोनों मिलकर केंद्र सरकार को गुमराह कर रहे हैं. वह अवैध खनन नहीं होना कहकर माफिया को फायदा पहुंचाकर गंगा को नष्ट करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदेशों का पालन न करने पर जिलाधिकारी दीपक रावत पर हाईकोर्ट में अवमानना वाद दायर किया जाएगा.

धड़ल्ले से चल रहे स्टोन क्रशर

संडे को जगजीतपुर स्थित मातृसदन आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि एनजीटी, सीपीसीबी व एनएमसीजी की ओर से कई बार डीएम दीपक रावत को गंगा में किसी भी प्रकार के खनन और स्टोन क्रशर पर रोक लगाने के आदेश दिए जा चुके हैं, लेकिन आदेशों के बावजूद भी न तो अवैध खनन पर रोक लगाई जा रही है और न ही स्टोन क्रशर पर बंद किए जा रहे हैं. उल्टे डीएम की ओर से हरिद्वार में खनन न होने की रिपोर्ट भेजी जा रही है, जबकि दिन-रात अवैध खनन और स्टोन क्रशर चल रहे हैं. वन, पुलिस और प्रशासन की ओर से की जा रही है अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई से भी इसकी पुष्टि हो रही है, लेकिन डीएम खनन नहीं होने की बात कहकर केंद्र सरकार को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और चेकअप को आने वाले चिकित्सकों ने आत्मबोधानंद को भी मारने की साजिश रची थी, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए. गंगा रक्षा को लेकर मातृसदन का आंदोलन जारी रहेगा. परमाध्यक्ष ने बताया कि गंगा रक्षा को लेकर आंशिक रूप से मिली सफलता पर अक्षय तृतीया को आश्रम में सत्यनारायण की कथा और भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

Posted By: Ravi Pal