भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच टी-20 आैर वनडे सीरीज की जंग शुरु होने में अभी 10 दिन बाकी है। मगर उससे पहले दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गर्इ। आइए जानें क्या है पूरा मामला...

कानपुर। न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया भारत लौट आई। भारत को अब इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह आखिरी भारत दौरा है। ऐसे में मेजबान टीम इंडिया इसे हल्के में नहीं लेना चाहेगी। हालांकि इस सीरीज को शुरु होने में अभी करीब 10 दिन बचे हैं, मगर दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई।

सहवाग ने कंगारुओं को समझ लिया बच्चा

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अफिशल ब्राॅडकाॅस्टर ने कंगारु टीम को लेकर एक फनी एड बनाया है। इस एड में वीरेंद्र सहवाग हैं। इस विज्ञापन की पूरी थीम 'बेबीसिटर' पर बेस्ड है। इसमें सभी कंगारु खिलाड़ियों को बच्चे के रूप में दिखाया गया और सहवाग सभी की अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। इसी के साथ वीरू एक लाइन बोलते हैं, 'जब हम ऑस्ट्रेलिया गए थे तो उन्होंने पूछा था बेबीसिटिंग करोगे। हमने कहा, सब के सब आ जाओ जरूर करेंगे।' इस एड के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सहवाग के मजाकिया अंदाज की सभी तारीफ कर रहे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन को बुरा लगा और उन्होंने ट्वीट में काफी कुछ कह दिया।

#BeWarned Never take Aussie’s for a joke Viru Boy @virendersehwag @StarSportsIndia Just remember who’s baby sitting the #WorldCup trophy https://t.co/yRUtJVu3XJ

— Matthew Hayden AM (@HaydosTweets) 11 February 2019
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन भड़के

मैथ्यू हेडेन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सचेत हो जाइए, ऑस्ट्रेलिया को कभी मजाक में मत लेना वीरू। याद रखिए वर्ल्ड कप ट्राॅफी किसके पास है।' आपको बता दें बेबीसिंटिंग का विवाद तब से शुरु हुआ जब टीम इंडिया कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। एक टेस्ट मैच में रिषभ पंत बैटिंग कर रहे थे तभी पीछे से विकेटकीपिंग कर रहे टिम पेन ने पंत पर तंज कसा था कि, धोनी टीम में वापस आ गए हैं, ऐसे में तुम मेरे बच्चों की देखभाल करोगे।' हालांकि सीरीज खत्म होने के पंत ने पेन को शानदार जवाब दिया था और उन्होंने सचमुच पेन के बच्चों को गोदी में उठा लिया था।

टीम में सलेक्ट नहीं हुए तो चयनकर्ता को पीट दिया, सहवाग-गंभीर ने जताई नाराजगी

इस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने एक झटके में कमा लिए 50 करोड़ रुपये

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari