मायावती ने कहा गोवंश संरक्षण के लिए राष्ट्रीय कानून बनाए केंद्र सरकार।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नववर्ष पर दिया गया इंटरव्यू केवल अपनी पार्टी व सरकार की सफाई देने वाला और एकपक्षीय था। यह नववर्ष में नई उम्मीद जगाने वाला कतई नहीं है। इस तरह की गलत नीतियों व अहंकारी रवैये से देश का कोई भला नहीं होने वाला है। वहीं दूसरी ओर यूपी कैबिनेट द्वारा गोवंश संरक्षण के लिये आबकारी और टोल पर सेस (उपकर) लगाने पर मायावती ने कहा कि बीजेपी व आरएसएस की इस प्रकार की सोच से गोवंश का अगर संरक्षण संभव है तो बीजेपी की केंद्र सरकार को इस मामले में एक राष्ट्रीय कानून बनाकर इसका समाधान कर देना चाहिये।अहंकार से बाकी दल परेशान
उन्होंने कहा कि बीजेपी अभी भी यही मानकर चल रही है कि उसका बहुमत का अहंकार उचित व हर प्रकार से सही है तथा उसके द्वारा लिए गये हर फैसले पर लोग खुश हैं व तालियां बजा रहे हैं। मध्य प्रदेश व राजस्थान में बीजेपी की सरकार जाने के बाद भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ऐसी हठीली व जनविरोधी सोच यह साबित करती है कि उसका अहंकार अभी भी कायम है और शायद लोकसभा के आमचुनाव में करारी हार के बाद ही जायेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए के प्रमुख घटक दल भी इनके संकीर्ण व अहंकारी रवैये से दुखी हैं। भारतीय जनता पार्टी से 'जनता' के अलग होते जाने के कारण अब केवल 'भारतीय पाटी' ही बनकर रह गई लगती है। चुनावी वादाखिलाफी जैसे कालाधन की वापसी, गरीबों में 15 से 20 लाख रुपये का वितरण, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी की समस्या के साथ-साथ भीड़ हिंसा, अयोध्या व गोरक्षा आदि मामलों में बीजेपी का संकीर्ण व गलत रवैया अभी भी नहीं बदला है।

मायावती इन दो मामलों का उदाहरण देते हुए बोलीं, प्रदेश में अपराधी बेखौफ

Posted By: Mukul Kumar