सीबीआई में जारी उठापटक को विपक्षी दल मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसके साथ ही वे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग कर रहे है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीबीआई में जारी उठापटक को चिंताजनक बताते हुए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की। बुधवार को जारी बयान में मायावती ने कहा कि सीबीआई में पहले से ही गलत होता रहा है। अब जो उठापटक हो रही है, वह देश के लिए चिंता की बात है। इस आपसी खींचतान के लिए अफसरों से ज्यादा सरकार जिम्मेदार है। केंद्र सरकर की द्वेषपूर्ण, जातिवादी तथा सांप्रदायिकता आधारित नीतियों और कार्यों ने केवल सीबीआई ही नहीं, हरउच्च सरकारी, संवैधानिक व स्वायत्त संस्था को संकट और तनाव में डाल रखा है। ताजा घटनाक्रम से जनता में अनेक भ्रांतियां पैदा हो रही हैं। आम लोगों का सीबीआई से भरोसा डगमगाया है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष चला गया है, जो कि अच्छी बात है। उन्होंने सेंट्रल विजीलेंस कमीशन (सीवीसी) की भूमिका पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की मांग भी की।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने भी उठाए सवाल
सीबीआई में जारी विवाद पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि राफेल लड़ाकू विमान घोटाला इस विवाद की जड़ है। सीबीआई के एक अधिकारी द्वारा राफेल से जुड़े कागजात जुटाए जा रहे थे जिसके चलते तकरार बढ़ी है। राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सीबीआई को सरकार का तोता बताने वालों के राज में क्या हो रहा है, यह किसी से छिपा नहीं? इस सर्वोच्च जांच एजेंसी का इतना दुरुपयोग कभी नहीं हुआ। राफेल घोटाले की तरह से सीबीआई संकट पर भी प्रधानमंत्री मोदी का मौन दाल में बहुत कुछ काला होना सिद्ध करता है। देश की सर्वोच्च संस्थाओं की विश्वनीयता बहाल करना पहली बड़ी चुनौती है

रिश्वत केस : डायरेक्टर आलोक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, जानें सबड़े बड़ी जांच एजेंसी CBI में क्यों मचा महासंग्राम

यूपी में भी सीबीआई की रार का गहरा असर

 

Posted By: Shweta Mishra