- एमपी में अजीत जोगी के साथ मिलकर बसपा चुनाव में उतरेगी

- मायावती ने तीन तलाक अध्यादेश को राजनीति से प्रेरित बताया

LUCKNOW:

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने छत्तीसगढ़ चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ गठबंधन करने का निर्णय लेकर विपक्षी दलों की नींद उड़ा दी है। इसका ऐलान मायावती ने गुरुवार को राजधानी स्थित अपने आवास में अजीत जोगी की मौजूदगी में किया। छत्तीसगढ़ चुनाव में बसपा 35 सीटों पर जबकि जोगी की पार्टी 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह भी तय हो गया कि गठबंधन की विजय पर मुख्यमंत्री की कुर्सी अजीत जोगी को मिलेगी। जल्द ही दोनों दल अपना संयुक्त चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू करेंगे।

आरएसएस पर बोला हमला

वहीं दूसरी ओर मायावती ने आज आरएसएस के तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम को जनता का ध्यान बांटने की कोशिश करार दिया। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा राम मंदिर को लेकर दिए बयान पर कहा कि मुस्लिमों के सहयोग से कई मंदिर बन भी जाएं तब भी आरएसएस अपनी संकीर्ण मानसिकता से ऊपर नहीं उठ सकती क्योंकि ये दलित, मुस्लिम और अल्पसंख्यक विरोधी है। वहीं तीन तलाक अध्यादेश पर कहा कि यह भाजपा की स्वार्थ की राजनीति से प्रेरित है और जनता का ध्यान समस्याओं से हटाने का प्रयास है। इससे मुस्लिम महिलाओं की समस्याएं दूर होने वाली नहीं है।

Posted By: Inextlive