-महापौर परिषद की मीटिंग में महामंत्री अभिलाषा गुप्ता ने उठाई आवाज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में यह घोषणा की गई थी कि सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश में 74वां संविधान संशोधन लागू किया जाएगा. उसका क्रियान्वयन होगा, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है. अपने वादे को पूरा करते हुए सरकार जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश में 74वां संविधान संशोधन लागू करे, ताकि जनप्रतिनिधियों और पार्षदों को उनका अधिकार मिल सके. उत्तर प्रदेश महापौर परिषद की मीटिंग में मेयर प्रयागराज व परिषद की महामंत्री अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं अन्य पदाधिकारियों ने यह मांग रखी.

नगर विकास मंत्री के सामने रखीं मांगें

लखनऊ में आयोजित मेयर काउंसिल की मीटिंग में प्रदेश के अन्य नगर निगमों के महापौर शामिल हुए. इसमें नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. सभी महापौर ने नगर विकास मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया.

Posted By: Vijay Pandey