उत्‍तर प्रदेश में व‍िकास के ल‍िए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसके ल‍िए अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द ही मेयर सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा। मेयर की ओर से सम्मेलन के आयोजन की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस मामले में कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने मेयर संयुक्ता भाटिया से मुलाकात की।

अतिक्रमण की समस्या विकराल
कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया के बीच विकास को लेकर चर्चा भी हुई। इस दौरान अतिक्रमण मुद्दे पर लंबी बात हुई। कानपुर और लखनऊ दोनों ही शहरों में अतिक्रमण की समस्या विकराल है। इस समस्या को कैसे दूर किया जाए, दोनों मेयर के बीच इस पर खासा विचार विमर्श हुआ। इसके साथ ही इस बिंदु पर भी चर्चा हुई कि किस तरह से निगम की माली हालत को सुधारा जा सकता है।

15 मेयर आमंत्रित किए जाएंगे
बतादें कि इस दौरान मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि सम्मेलन में अन्य 15 मेयर को आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक साथ मिलकर विकास की तरफ कदम बढ़ाना है। जिससे जनता को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उम्मीद है कि इस चर्चा के बाद काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी।

SC/ST Act: बड़ी संख्या में जलाई गई रोडवेज बसें, UP सरकार वसूलेगी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान

'फेक न्यूज' : सोच समझ कर खबर बनाएं नहीं तो रद्द हो सकती है मान्यता

Posted By: Shweta Mishra