मेयर के साथ पार्षदों ने किया स्मार्ट सिटी मीटिंग का बहिष्कार

जलभराव की शिकायत पर कमिश्नर बोले, पहले जलभराव नहीं होता था क्या?

ALLAHABAD: कुंभ मेला और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जा रहे विकास कार्यो को लेकर नगर निगम और कमिश्नर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यहां तक आ गयी है कि शहर के मोहल्लों में होने वाले विकास कार्यो के प्रस्ताव पर पार्षदों या मेयर से चर्चा तक नहीं की गयी और टेंडर जारी कर दिया गया तो स्मार्ट सिटी पर सुझाव देने के लिए बुलायी गयी मिटिंग का मेयर के साथ पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया।

पार्षदों का आरोप

कमिश्नर मनमाने तौर पर विकास कार्यो पर फैसले ले रहे हैं

जो काम नगर निगम से कराए जाने चाहिए उसे एडीए व अन्य विभागों को आवंटित कर दिया गया

निगम सदन ने एडमिनिस्ट्रेशन को एनओसी न दिए जाने का निर्णय लिया था

कमिश्नर ने बताया

मास्टर जैरूलहसन रोड, शिवराम दास गुलाटी रोड (म्योर रोड), कचहरी रोड

आनंद हास्पिटल से ट्रैफिक चौराहे तक, मनमोहन पार्क से आनंद हास्पिटल तक की सड़क

सरदार पटेल रोड, लक्ष्मी टाकिज से मजार चौराहे तक सड़क का ब्यूटीफिकेशन कार्य प्रारंभ किया गया है

उन्होंने पार्षदों व व्यापारियों से सुझाव मांगा

पार्षदों ने कहा कि जब स्मार्ट सिटी कमेटी में मेयर और पार्षदों को शामिल किए गए बगैर कार्य स्वीकृत कर टेंडर जारी कर दिया गया तो अब सुझाव लेकर क्या करेंगे

मेयर ने कहा

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों का सुझाव लेने के बाद ही स्मार्ट सिटी के तहत कार्य कराए जाने का आदेश दिया था

यहां तो मनमाने ढंग से काम तय करके टेंडर जारी कर दिया गया

जलभराव की समस्या पर भड़के

एमएनएनआईटी में सोमवार को चर्चा के दौरान कुछ पार्षदों ने कहा कि शहर में जिस तरह से काम कराया जा रहा है, उससे इस बार शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव होना तय है। इसका जवाब देते हुए कमिश्नर ने कहा कि इलाहाबाद में जलभराव पहले नहीं होता था क्या? मीटिंग में कमिश्नर डा। आशीष कुमार गोयल, मेयर अभिलाषा गुप्ता, एडीए वीसी भानुचंद गोस्वामी व नगर आयुक्त के साथ ही पार्षद मौजूद रहे। कमिश्नर आधे घंटे बाद ही चले गए। इसके बाद पार्षद संगोष्ठी का बहिष्कार करते हुए सेमिनार हाल से बाहर चले आए। बहिष्कार करने वालों में मेयर अभिलाषा गुप्ता के अलावा कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रतन दीक्षित, पार्षद कुसुमलता गुप्ता, साहिल अरोड़ा, दीपक कुशवाहा, अमरजीत सिंह, व्यापारी विजय अरोड़ा, मो। कादिर आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive