Meerut : लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज का कैंपस. 25 वर्ष पहले चिकित्सा की पढ़ाई के बाद बिछड़े छात्रों का समागम. आंखों में कौतूहल. पुराने कैंपस का सम्मोहन. गुरु वंदना. यादों के समंदर में गोते लगाने का उल्लास. रंगारंग कार्यक्रम में सुर और सुरा के बीच थिरकते-लरजते कदम. मशहूरी की राह में मीलों सफर तय कर चुके छात्रों के खैरमकदम में गर्व से नहाया हुआ कैंपस. कभी अलविदा ना कहनी की कसमों के साथ आंसुओं से भींगी हुई विदाई. मानो वह कैंपस में 25 वर्ष पहले छोड़े गए लम्हों को एकसाथ बटोरकर अपने साथ ले जाना चाह रहे थे.


जमकर मस्ती मेडिकल कालेज में एल्युमनाई मीट में इस बार वर्ष 1988 बैच के छात्रों ने अपनों को बुलाया। आयोजकों ने उनके इस्तकबाल में सटीक तैयारी की। बुधवार को सुबह से ही कैंपस सजने लगा। छात्रों की मेहमाननवाजी में आयोजक मंडल तैनात रहा। संगीत एवं नृत्य से धड़कता हुआ परिसर धीरे-धीरे मस्ती की आगोश में समाता गया।  खूब नाचे डाक्टर'रामलीला फेम बालीवुड सिंगर भूमि त्रिवेदी ने स्टेज संभाला तो नाचने एवं गाने का सिलसिला जैसे एक-दूसरे के पूरक बन गए। पुराने बैच के चिकित्सकों ने दर्शक दीर्घा में बैठकर तालियों से उनका हौसला बढ़ाया, जबकि नई टीम ने स्टेज पर नाच-गाकर जमकर एंज्वाय किया। डिस्को, पॉप, फोक, भांगड़ा, सूफियाना एवं पुरानी धुनों पर नाचने एवं गाने का तालमेल लंबा चला।
डाक्टरों में थिरकने को लेकर इतना क्रेज था, कि वह कामेडी शो से मशूहर हुए खयाली के जोक भी सुनने को तैयार नहीं हुए। देश के कोने-कोने में सरकारी सेवाओं एवं अपनी क्लीनिकों के माध्यम से मरीजों का दुख दर्द हरने वाले चिकित्सकों ने हर पल को जी-भर जिया।

Posted By: Inextlive