बॉलीवुड अभिनेता और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है.


यह फैसला देर रात सुरक्षा और एसोसिएशन के अधिकारियों से उनका गुरुवार को झगड़ा होने के बाद किया गया. एमसीए के कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने कहा कि शाहरुख खान ने आईपीएल मैच (केकेआर और मुंबई इंडियन्स के बीच) के बाद एमसीए के सुरक्षाकर्मियों और एमसीए अध्यक्ष विलासराव देशमुख समेत अधिकारियों के साथ बदसलूकी की और गाली गलौज की. हमने भविष्य में उनके स्टेडियम में प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. एमसीए अधिकारियों ने बताया कि केकेआर की मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद शाहरुख ने शराब पी ली. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जब उन्हें स्टेडियम में प्रवेश करने से रोकना चाहा तो शाहरुख ने बदतमीजी और मारपीट की. एमसीए अधिकारियों ने इस बाबत मरीन ड्राइव थाने में शिकायत दर्ज कर शाहरुख को जीवनभर के लिए स्टेडियम में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया.

Posted By: Kushal Mishra