-मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट 'एमसीसी' टीम करेगी आचार संहिता उल्लंघन की निगरानी

-सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर होगी एमसीसी टीम की नजर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आचार संहिता लागू होने के साथ ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दलों के साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन भी एक्टिव हो गया है. इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर सकुशल चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी एडमिनिस्ट्रेशन पर है. इसको लेकर जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने सोमवार को पत्रकारों से बाचतीत कर चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी.

नियम तोड़ा, तो सख्ती से निबटेंगे

जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का हर हाल में सभी को पालन करना होगा. किसी भी अधिकारी, कर्मचारी, मतदाता या फिर राजनीतिक दलों के लोगों के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करना भारी पड़ेगा, जो भी नियमों को तोड़ने का प्रयास करेगा, उससे सख्ती से निबटा जाएगा. जितने भी अराजक तत्व हैं, उनकी लिस्ट तैयार करने के साथ ही उन पर निगरानी की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

100 परसेंट वीवीपैट का होगा इस्तेमाल

देश के अन्य शहरों व जनपदों की तरह प्रयागराज में भी 100 परसेंट ईवीएम में वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जाएगा. वोटिंग के बाद वीवी पैट मशीन के विंडो स्क्रीन पर सात सेकेंड तक पर्ची दिखाई देगी. जिसमें मतदाता द्वारा किए गए मतदान से संबंधित उम्मीदवार/चुनाव चिन्ह दिखाई देगा. बाद में पर्ची कंपार्टमेंट में कट कर गिर जाएगी.

शहर उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी पर होगा फोकस

जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार 1,09,655 नए मतदाता बढ़े हैं. वहीं शहर उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी में पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत काफी कम होने को गंभीरता से लिया गया है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुखता के साथ मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें.

सोशल मीडिया व इलेक्ट्रानिक एड की होगी निगरानी

डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया चुनाव प्रचार का एक बड़ा माध्यम बन चुका है. जिसकी सख्ती से निगरानी होगी. इलेक्ट्रानिक एड पर भी पूरी नजर होगी. चुनाव की प्रत्येक प्रक्रिया पर अधिकारियों की नजर रहेगी.

इंपॉर्टेट डेट्स

16 अप्रैल से लागू होगी निर्वाचन की अधिसूचना, शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

23 अप्रैल नामांकन पत्र दाखिल करने की लास्ट डेट

24 अप्रैल को होगी नामांकन पत्रों की जांच

26 अप्रैल होगा नाम वापसी का लास्ट डेट

12 मई को होगा मतदान

23 मई को होगी मतगणना

खास बातें

12 विधानसभा क्षेत्र हैं इलाहाबाद-फूलपुर संसदीय सीट में

4938 हैं मतदेय स्थल

2198 मतदान केंद्र हैं कुल

44, 28, 406 हैं प्रयागराज जनपद में कुल मतदाता

19,75,219 है फूलपुर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या

16, 93, 447 मतदाता हैं इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में

26,448 है दिव्यांग मतदाताओं की संख्या

345 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 40 जोनल मजिस्ट्रेट किए गए तैनात

1950 है डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर का नंबर

0532-2250640 है कोषागार में बने कंप्लेन कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर का नंबर

इतनी व्यवस्था

36 टीम फ्लाइंग स्क्वायड की

36 स्थानीय निगरानी टीम

12 एमसीसी टीम

12 सहायक व्यय प्रेक्षक

12 वीडियो निगरानी टीम

12 वीडियो अवलोकन टीम

12 लेखा टीम

51 फूलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए न्यायालय जिलाधिकारी कलक्ट्रेट परिसर में होगा नामांकन

52 इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी कलक्ट्रेट परिसर में होगा नामांकन

उल्लंघन पर यहां कर सकते हैं कंप्लेन

-भारत निर्वाचन आयोग और सिटीजन पोर्टल पर कोई भी चुनाव संबंधी शिकायत कर सकता है, जो डिस्ट्रिक्ट के एनजीआरएस पोर्टल पर आ जाएगी

-टोल फ्री नंबर 1950 पर मोबाइल या लैंडलाइन से कम्प्लेन की जा सकेगी, इसे एनजीआरएस पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा

-सी-विजिल मोबाइल एप से कोई भी व्यक्ति रजिस्टर्ड होकर ऑनलाइन कम्प्लेन करने के साथ ही फोटो, वीडियो भेज सकता है.

Posted By: Vijay Pandey