सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली एमसीसी की टीम ने शनिवार को शेन वॉन की अगुवाई वाली रेस्ट ऑफ व‌र्ल्ड इलेवन को लॉर्ड्स पर हरा दिया है.


तूफानी पारीलॉर्ड्स की दौसवीं वर्षगांठ पर शनिवार को खेले गए मैच में टीम सचिन ने टीम वॉर्न को हरा दिया. सचिन की टीम में जीत के असली हकदार रहे ओपनिंग बल्लेबाज एरोन फिंच. फिंच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों पर 181 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 छक्के व 23 चौके जड़े. अटूट पार्टनरशिप


सचिन तेंडुलकर की अगुआई वाली एमसीसी ने इस मैच में रेस्ट ऑफ व‌र्ल्ड इलेवन को 7 विकेट से हरा दिया. रेस्ट ऑफ व‌र्ल्ड इलेवन ने सचिन की टीम के सामने 7 विकेट खोकर 294 रनों का टारगेट रखा था. जिसे सचिन की टीम ने 45.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. फिंच ने सचिन के साथ पहले विकेट के लिए 107 और शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ चौथे विकेट के लिए 122 रनों की अटूट पार्टनरशिप की. वहीं रेस्ट ऑफ व‌र्ल्ड इलेवन की ओर से पॉल कॉलिंगवुड ने 2 विकेट लिए.सचिन को मिला विकेट

इससे पहले शेन वार्न की अगुआई वाली रेस्ट ऑफ व‌र्ल्ड इलेवन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 294 रनों का टारगेट रखा. शेनवॉर्न की टीम की ओर से युवराज सिंह ने सर्वाधिक रन बनाए. युवराज ने 134 गेंदों पर 132 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए लेकिन एरॉन फिंच की तूफानी पारी के आगे युवराज की ये शतकीय पारी भी फेल हो गई. युवराज ने कॉलिंगवुड के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए सर्वाधिक 131 रन जोड़े. वहीं मैच में स्पिनर सईद अजमल को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले. अपने शानदार करियर को अलविदा कह चुके भारत रत्न सचिन को एक विकेट मिला.

Posted By: Subhesh Sharma