एमसीआई ने जारी किया लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी)

देहरादून,

गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज को एसबीबीएस फोर्थ बैच के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीए) से मान्यता मिल गई है. एमसीआई ने लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) जारी कर दिया है. दून मेडिकल कॉलेज को 2016 में 150 एमबीबीएस सीट की मान्यता मिली थी. वर्तमान समय में यहां एमबीबीएस के तीन बैच अध्ययनरत हैं. कुछ ही दिन पहले फोर्थ बैच की मान्यता के लिए एमसीआई की टीम ने कॉलेज का इंस्पेक्शन किया था. एमसीआई ने फोर्थ सेशन के लिए 150 सीटों के लिए एलओपी जारी कर दी गई है. 29 अप्रैल को एमसीआई की टीम ने मेडिकल कॉलेज का रि-इंस्पेक्शन किया था. मान्यता मिल जाने के बाद कॉलेज एड्मिनिस्ट्रेशन ने राहत की सांस ली है. कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि अब मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स की संख्या 450 से बढ़कर 600 हो जाएगी. नीट के आधार पर 150 सीटों में से 85 परसेंट सीटें उत्तराखंड के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित हैं, जबकि 15 परसेंट सीटें अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स के लिए हैं. नया सेशन अगस्त से शुरू होगा.

Posted By: Ravi Pal