-कंडोली व विधौली इलाकों में लंबे समय से चल रहे हैं हॉस्टल

सूरत में हुई घटना के बाद सक्रिय हुई एजेंसियां

देहरादनू, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से निर्मित हॉस्टलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. प्राधिकरण ने दून सिटी के तमाम इलाकों में अवैध रूप से तैयार करीब आधे दर्जन से अधिक हॉस्टलों को सील किया. चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार से अवैध व बिना नक्शा पास किए निर्मित हॉस्टल पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई जारी रहेगी.

इन पर हुई कार्रवाई

-रजत दुआ पुत्र नेरश दुआ. कंडोली में दुआ ब्वॅायज हॉस्टल के नाम हॉस्टल चलाया जा रहा था. जिसको प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया.

-रवि चौधरी द्वारा कंडोली एसएस यूथ ब्वॉयज हॉस्टल नाम से 24 कमरों के हॉस्टल चलाया जा रहा था. इसको भी सील कर दिया गया.

-हर्ष ढाका के कंडोली में ही चल रहे रायल हॉस्टल के नाम से 16 कमरों के हॉस्टल को भी एमडीडीए की टीम ने सील कर दिया.

-लक्ष्य मौगा द्वारा कैम्टल होम पीजी गलैक्सी के बराबर कंडोली में करीब 20 कमरों के हॉस्टल चल रहा था. इसको भी सील कर दिया गया.

-नीरू सिंह ब्वाय हॉस्टल से आगे विधैाली द्वारा हॉस्टल चलाया जा रहा था, इसे भी सील कर दिया गया.

-आरके शर्मा द्वारा प्रधान के घर के सामने कीज ब्वायज हॉस्टल के नाम से विधौली 11 कमरो के हॉस्टल को भी सील किया गया.

-गबरमीत लूथरा व भारत द्वारा एवन ब्वायज हॉस्टल के नाम से विधैाली में चल रहे 18 कमरों के अवैध हॉस्टल को भी सील किया गया.

जारी रहेगी कार्रवाई

एमडीडीए के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि अवैध रूप से चलाये जा रहे हॉस्टलों और अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई जारी रहेगी. मंडे को हॉस्टलों की सीलिंग के दौरान एमडीडीए की टीम में सहायक अभियन्ता आनंद आर्या, शांति सिंह रावत, अवर अभियन्ता अजय मलिक, विनोद चौहान, प्रमोद मेहरा, टीएस पंवार, एसएस राणा, सुपरवाईजर्स, जिला प्रशासन व पुलिस फोर्स मौजूद रहे.

Posted By: Ravi Pal