देहरादून, मसूरी देहरादून डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमडीडीए) ने फ्राइडे को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने दो अवैध हॉस्टल व रेस्टोरेंट सील कर दिये। अथॉरिटी का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

24 रूम का हॉस्टल सील

एमडीडीए के अनुसार गगन गोयल, मीना सहगल, पारस सहरावत द्वारा पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी रोड विधौली प्रेमनगर में ग्राउंड फ्लोर पर टिनशेड डालकर बनाए गए पंजाबी द हटी रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था। एमडीडीए टीम ने इसे सील कर दिया। वहीं कंडौली गांव में पर्ल रेजीडेंसी के नाम से हर मोहिंदर कौर व अन्य द्वारा संचालित 4 मंजिला हॉस्टल निर्माण किया जा रहा था, इसके लिए अप्रूवल नहीं लिया गया था। 24 कमरों के इस हॉस्टल को भी टीम ने सील कर दिया।

फोर्स की कमी से 3 हॉस्टल पर कार्रवाई नहीं

एमडीडीए टीम को अवैध तरीके से चलाए जा रहे 3 हॉस्टल इलाके में और मिले। लेकिन, पुलिस फोर्स की कमी के चलते इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई। एमडीडीए के मुताबिक जल्द ही इन तीनों हॉस्टल के खिलाफ भी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive