- जटाशंकर गुरूद्वारे के बगल में है झुग्गी-झोपड़ी की कॉलोनी

GORAKHPUR: शहर में खसरे का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गुजराती कॉलोनी का है, जहां कॉलोनी के दस लोग खसरे की चपेट में हैं। जिसमें तीन मासूम एक ही परिवार के हैं। इस संक्रामक बीमारी की रिपोर्ट डब्लूएचओ की जिला इकाई ने स्वास्थ्य विभाग को दी है। सुमेर सागर के पास जटाशंकर गुरूद्वारे के पीछे गुजराती मूल के 35 परिवार झुग्गी-झोपड़ी डालकर रहते हैं। इसे गुजराती कॉलोनी के नाम से ही सभी जानते हैं। इस कॉलोनी के लोग पुराने कपड़े के बदले बर्तन बेचने का काम करते हैं। कॉलोनी में रहने संतोष के 10 साल का बेटा रोहित, छह साल की बेटी शिवानी और 15 महीने के बेटे रोहन को खसरा हुआ है। इसके अलावा सारिका(2), कुनाल (5), सोनी(20), चंदा (3), निखिल(2), वीर(3) और विजय(20) को भी इस बीमारी ने अपने चपेट में ले रखा है। कॉलोनी में बीते 15 दिनों से इस बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है। एक-एक कर बच्चे बीमार हो रहे हैं। बीमारी के कारण कुछ परिवार खोली छोड़ कर वापस गुजरात चले गए हैं।

खसरे को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक-एक मरीज को खोज कर दवाएं दी जा रही है। शुक्रवार को टीम भेज कर दवा देने का प्रयास किया जाएगा।

डॉ। रवीन्द्र कुमार, सीएमओ

Posted By: Inextlive