Dehraun: कंबाइंड प्री मेडिकल इंट्रेस एग्जामिनेशन 2012 की पहली काउंसलिंग में 800 छात्रों ने अपनी किस्मत आजमाई. एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में संडे को देर शाम तक आयोजित हुई काउंसलिंग में देशभर से आए छात्रों ने प्रतिभाग किया. पहली काउंसलिंग एमबीबीएस की 90 बीडीएस की 100 बीएचएमएस की 25 और बीएएमएस की 75 सीटों के लिए आयोजित हुई.

कंबाइंड प्री मेडिकल इंट्रेस एग्जामिनेशन 2012 की पहली काउंसलिंग में 800 छात्रों ने अपनी किस्मत आजमाई। एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में संडे को देर शाम तक आयोजित हुई काउंसलिंग में देशभर से आए छात्रों ने प्रतिभाग किया। पहली काउंसलिंग एमबीबीएस की 90, बीडीएस की 100, बीएचएमएस की 25 और बीएएमएस की 75 सीटों के लिए आयोजित हुई।

सुबह से शाम तक काउंसलिंग
संडे को एसजीआरआर आईएचएमएस के लेक्चर थियेटर 1, लेक्चर थियेटर 2 व परीक्षा भवन में काउंसलिंग आयोजित कराई गई। काउंसलिंग में एसजीआरआर आईएचएमएस की एमबीबीएस की 90 सीट्स, सीमा डेंटल कॉलेज की बीडीएस की 50 सीट्स, उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की बीडीएस की 50 सीट्स, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज की बीएएमएस की 25 सीट्स, हिमालयीय आयुर्वेदीक मेडिकल कॉलेज की बीएएमएस की 25 सीट्स, पंतजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एंव अनुसंधान संस्थान की बीएएमएस की 25 सीट्स व चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की बीएचएमएस की 25 सीटों के लिए छात्रों ने अपनी किस्मत आजमाई।
एसीईई के अध्यक्ष डा। एके कांबोज व सचिव डा। अनिरुद्ध गुरुवप्रताप सिंह ने बताया कि एफिलिएटिंग काउंसलिंग की नियमावली के तहत सही पाए गए छात्रों को ही मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया गया है। जो छात्र सही डॉक्यूमेंट्स नहीं दे पाए या फिर नियमावली की शर्तों को पूरा नहीं कर पाए, उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया है। इस मौके पर डा। संजीव कुमार मित्तल, डा। प्रेम प्रकाश गुप्ता, डा। अरुण पांडे, डा। निशांत, डा। सुधीर, डा। राकेश और डा। केसी चंदोला आदि मौजूद रहे।

 

Posted By: Inextlive