- नगर निगम ने दो साल पहले राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के लिए हजियापुर में दी थी जमीन

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ:

हजियापुर में 120 बेड के यूनानी मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होने में बजट के बाद अब अतिक्रमण का अड़ंगा लग गया है। वर्ष 2016 में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, लेकिन बजट जारी नहीं किया। बड़ी जद्दोजहद के बाद शासन से 129.5 करोड़ बजट स्वीकृति हो गया, तो नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने में सहयोग से मना कर दिया। ऐसे में, निर्माण कार्य कूड़े-कचरे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है।

जमीन दे दी है, कब्जा खुद हटवाइए

यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी रीजनल अधिकारी डॉ। आरिफ ने बताया जिस स्थान पर कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है, उसे कूड़ा-कचरा का व्यवसाय करने वालों ने कब्जा कर रखा है। उन्हें कई बार जमीन से हटने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं हटे। लिहाजा, इस बाबत नगर निगम को पत्र लिखा गया। पांच बार पत्राचार के बाद नगर निगम का दो टूक जवाब आया कि हमने जमीन दे दी है, कब्जा आप खुद हटवाइए। क्योंकि नगर निगम के पास स्टाफ और समय की कमी है।

30 नवम्बर के बाद कब्जों को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। अभी कुछ जरूरी कामों की वजह से नहीं हो पा रहा है। सभी कब्जों को हटा दिया जाएगा।

राजेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive