- चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन आएंगे जीएसवीएम, कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास व लोकार्पण

KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सोमवार को यूपी सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनके प्रोग्राम को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुष्टि की है। मंत्री एक तरफ जहां 200 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। वहीं लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा कई दूसरे प्रोजेक्ट्स की भी दोनों मंत्री आधारशिला मेडिकल कॉलेज में रखेंगे। एलएलआर हॉस्पिटल के एसआईसी डॉ.आरके मौर्या ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मंत्री जी के दौर में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए चिन्हित जगह को भी दिखाया जाएगा। साथ ही मंत्री जी कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा भी कर सकते हैं।

इन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 200 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपरस्पेशिएटी ब्लॉक का शिलान्यास

- एलएलआर हॉस्पिटल की ओपीडी के रिसेप्शन ब्लॉक का शिलान्यास

- केंद्र सरकार की मदद से 3.80 करोड़ से बनने वाले डिजास्टर मैनेजमेंट स्किल ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास

------------

इन प्रोजेक्ट्स का हो सकता है लोकार्पण

- एलएलआर हॉस्पिटल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट

- 24 करोड़ की लागत से बनी 100 बेड की मेटरनिटी विंग

- अपर इंडिया हॉस्पिटल के रेनोवेशन का काम

- नर्सिग स्कूल के हॉस्टल का रेनोवेशन

Posted By: Inextlive