पीएमसीएच में दलाल राज, नियमों को कदम-कदम पर देते हैं चुनौती

aditya.jha@inext.co.in

PATNA : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में दलाल राज है. कदम-कदम पर ये दलाल नियमों को खुलेआम चुनौती देते रहते हैं और प्रशासन आंखे मूंदे रहता है. जिंदगियों से खुलेआम खेलने और नकली एक्सपायरी दवा बेचने के लिए पीएमसीएच में बड़ा गिरोह सक्रिय है. मरीज के परिजन दवा खरीदने के लिए जैसे ही हाथ में पर्चा लिए हुए बाहर निकलते हैं वहां पहले से तैनात दलाल उनका पीछा कर डिस्काउंट रेट पर दवाई दिलाने का झांसा देने लगता है. दलाल के जाल में फंसते ही लोगों न सिर्फ एक्सपायरी बल्कि नकली दवा को असली बनाकर बेच दिया जाता है. इसकी शिकायत लगातार दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को मिल रही थी. हकीकत जानने के लिए रिपोर्टर ने मरीज का परिजन बनकर सुबह 8 बजे 11 बजे तक पीएमसीएच में सक्रिय दलालों के पूरे खेल का स्टिंग ऑपरेशन किया तो हकीकत सामने आया. आप भी पढि़ए किस तरह पीएमसीएच में चल रहा दवा के दलालों का खेल..

इस तरह हुआ खुलासा

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रिपोर्टर ने मरीज का परिजन बनकर अस्पताल के प्रसूति विभाग में प्रवेश किया. विभाग से निकलने के बाद बाहर खड़ा दलाल डिस्काउंट रेट पर दवा दिलाने की बात कहने लगा. दवा के दलालों की जड़ तक पहुंचने के लिए रिपोर्टर ने उससे कहा कि ठीक है दवा दिला दो.

कृष्णा फार्मा के दलाल मुन्ना और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर के बीच हुई बातचीत के अंश..

रिपोर्टर - भाई साहब दवा का दुकान किधर है?

दलाल- कहां से आए हैं?

रिपोर्टर- दरभंगा से.

दलाल - मैं आपको डिस्काउंट रेट पर दवा दिला दूंगा.

रिपोर्टर - डिस्काउंट कैसे मिलेगा नकली दवा रहती है क्या?

दलाल- यहां गिरोह संचालित है. अभी आपको समझने में समय लगेगा.

रिपोर्टर - कैसा गिरोह?

दलाल- डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक की सेटिंग दवा दुकानों से रहती है.

रिपोर्टर - आपकी भी है क्या?

दलाल- आपको दवा चाहिए सस्ते में तो बात करिए.

रिपोर्टर - कितना डिस्काउंट देंगे आप?

दलाल - 60 फीसदी तक डिस्काउंट करा दूंगा.

रवि फार्मा के दलाल मिथिलेश

कुमार और रिपोर्टर के बीच हुई बातचीत के अंश..

रिपोर्टर- दवा की दुकान कहां है?

दलाल - दवाई चाहिए? मैं सस्ते रेट में दिला दूंगा.

रिपोर्टर - कितना सस्ता?

दलाल - पर्चा दिखाइए तब बताउंगा कि कितने सस्ते रेट में दवा मिलेगी?

रिपोर्टर - अभी साथ में नहीं है.

दलाल- 40 फीसदी तक दिला देंगे.

रिपोर्टर - कृष्णा फॉर्मा वाले बोल रहा था 60 फीसदी तक छूट मिल जाएगी.

दलाल- फिर आपको नकली दवाई मिलेगी जो आपके लिए नुकसानदेह होगा.

रिपोर्टर - नकली कैसे देंगे?

दलाल - यहां कुछ भी संभव है.

रिपोर्टर - थोड़ा जानकारी दीजिए मैं आपसे ही लूंगा.

दलाल- एक्सपायरी दवाई में डेट चेंज कर कारोबारी सस्ते रेट पर बेच देते हैं. यह खेल यहां खुलेआम चलता है.

मारुति फार्मा के दलाल मुकेश

और रिपोर्टर के बीच हुई बातचीत के अंश..

रिपोर्टर- दवा की दुकान कहां है?

दलाल- मरीज का ऑपरेशन है क्या?

रिपोर्टर - हां ऑपरेशन होना है.

दलाल- कब है ऑपरेशन?

रिपोर्टर - दोपहर 12 बजे का समय मिला है.

दलाल - दवाई खरीद लिए क्या?

रिपोर्टर - नहीं अभी तो खरीदना है.

दलाल - डिस्काउंट रेट पर दिला दूंगा.

रिपोर्टर - कितना डिस्काउंट दिलाएंगे?

दलाल - 20 से 40 फीसदी तक.

रिपोर्टर- मैं कुछ समझा नहीं.

दलाल - अलग-अलग दवाइयों पर अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगा.

रिपोर्टर - अभी एक लोग 60 परसेंट डिस्काउंट देने की बात कह रहे थे.

दलाल - फिर वहीं से खरीद लें.

रिपोर्टर - आपकी दुकान कहां है?

दलाल- अंदर गली में.

रिपोर्टर - दिखा दीजिए यहीं से दवा लूंगा.

Posted By: Manish Kumar