Allahabad: ट्रेनों में आए दिन बिना बुक कराए पार्सल धड़ल्ले से सप्लाई किए जा रहे हैं. कभी मोबाइल्स कभी मोटर पाट्र्स और अब... अब आखिर किस चीज की इंलीगल सप्लाई कर रहे हैं वो पढि़ए इस स्टोरी में


एक और मामला सामनेइंलीगल तरीके से मेडिसिन सप्लाई का एक ऐसा ही एक मामला संडे को प्रकाश में आया है। आरपीएफ ने दवाओं की एक बड़ी खेप बरामद की है। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह से बरामद की गई दवाओं की इस खेप को इलाहाबाद से वेस्ट बंगाल स्थित मालदा के लिए भेजा जा रहा था। आरपीएफ ने छह बैग में भरी हुई इन दवाओं के साथ चार युवक ों को अरेस्ट किया है। आरपीएफ द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को इसकी सूचना दे दी गई है। उनकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह दवा कैसी है?  बिना booking के की जा रही थी supply
आरपीएफ इंचार्ज आनंद कुमार ने बताया कि चार युवकों को पकड़ा गया है, जिसमें तीन मालदा व एक इलाहाबाद का है। युवकों के नाम राकेश, सलीम, उबैदुल हक व इनारुल हक हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह इलाहाबाद से दवाएं लेते हैं और उनको मालदा में सप्लाई करते हैं। दवा असली है या नकली? इस बारे में पकड़े गए युवक कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी ट्रेनों में मोबाइल व मोटर पार्टस की बड़ी खेप बरामद की जा चुकी है। Railway को हो रहा है करोड़ों को नुकसान


जो सामान बुक करके ले जाना चाहिए था, उसको इलीगल तरीके से ले जाया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे को तगड़ा फाइनेंशियल नुकसान हो रहा है। ऑफिसियल सोर्सेज बताते हैं कि रेलवे को मंथली सिर्फ इलाहाबाद जंक्शन पर ही करोड़ों को नुकसान हो रहा है।

Posted By: Inextlive