RANCHI:समाजसेवा दायित्व पखवाड़े के तहत जारी कैंपेन मी टू वी के तहत रविवार को मोरहाबादी मैदान स्थित मान्या पैलेस में वात्सल्य उत्सव का आयोजन किया गया। सुबह 9.30 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में 25 संस्थाएं मी टू वी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान, दीपशिखा, गुरुनानक हैंडीक्राफ्ट सेंटर, एमसी अनौपचारिक स्कूल, ओल्ड एज नगरी, अपना घर सिंहमोर ओल्ड एज होम अनाथालय, आंचल शिशु आश्रम आदि से आए 500 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान नागरमल मोदी सेवासदन, रेड क्रॉस सोसायटी, भूषण डेंटल क्लीनिक व रिम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा फ्री में परामर्श व दवाएं उपलब्ध कराई गई। रांची जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र की ओर से बच्चों के बीच ट्राईसिकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, एल्बो स्टिक समेत अन्य उपकरणों के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया गया। दिव्यांग बच्चों ने सिंगिंग, डांसिंग व ड्रामा में शानदार परफॉरमेंस कर वाहवाही लूटी।

लगा हेल्थ कैंप

आवरण और ए एण्ड एम कम्यूनिकेशन द्वारा आयोजित उत्सव में दिव्यांगों और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के लिए शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें नागरमल मोदी सेवा सदन, रेडक्रॉस सोसायटी, भूषन डेंटल क्लीनिक और रिम्स के विशेषज्ञों और चिकित्सकों द्वारा करीब पांच सौ लोगों की निश्शुल्क जांच की गई।

25 संस्थाओं की भागीदारी

दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित इस खास कार्यक्रम में 25 विभिन्न संस्थाओं से आए ं दिव्यांग बच्चों द्वारा नृत्य, गीत-संगीत का शानदार प्रदर्शन किया गया। बच्चों के मनोरंजन के लिए ढोलिड़ा ढोल बाजे रे जैसे खूबसूरत गानों में डांस पेश किये गये। दिव्यांगों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम को वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब सराहा।

Posted By: Inextlive