11 कंपनी पीएसी और चार कंपनी आरएएफ मिली

कांवड़ सेल ने कई विभागों को भेजे थे नोटिस

Meerut : कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटी पुलिस-प्रशासन की टीम ने करीब-करीब तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 22 जोन और 62 सेक्टर में बांट दिया गया है। निगरानी के लिए हर जोन पर सीओ और मजिस्ट्रेट पद के अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा आठ एसपी को भी ड्यूटी का जिम्मा दिया गया है।

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस की कांवड़ सेल ने पिछले दिनों बिजली, वन विभाग, पीडब्लूडी, ट्रैफिक विभाग समेत कई विभाग को नोटिस जारी किया था। विभागों से जरूरतों और तैयारियों की सूचना मांगी गई थी। इसी जानकारी के अनुसार पुलिस-प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए शुरूआती खाका तैयार किया है। शहर को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अब 22 जोन और 62 सेक्टर में बांट दिया है। इन जोन और सेक्टर में निगरानी के लिए मेरठ में करीब 40 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाएगा। ज्यादातर कैमरों को हाइवे और संवेदनशील जगहों पर लगाया जाएगा। इसके लिए एक टीम को जिम्मेदारी दी गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार 11 कंपनी पीएसी और चार कंपनी आरएएफ बल दिया गया है। इसके अलावा आठ एसपी, 30 सीओ, 70 इंस्पेक्टर, 300 दारोगा, 350 से ज्यादा हेड कांस्टेबल, करीब 2000 कांस्टेबल, 20 महिला दारोगा, 170 महिला कांस्टेबल को लगाया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 टीएसआई, दो बम निरोधक दस्ते, चार चैक टीम लगाई जाएंगी। वहीं 50 ड्रैगन लाइट, चार क्रेन, 25 वायना कूलर और नौ फायर टैंडर को किसी भी आपात के लिए लगाया जाएगा। पूरी व्यवस्था की समीक्षा के लिए 27 जुलाई को मेरठ पुलिस लाइन में एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

Posted By: Inextlive