जोन की 57वीं अंतरजनपदीय पुलिस तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता संपन्न

Meerut। मेरठ जोन की 57वीं दो दिवसीय अंतरजनपदीय पुलिस तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। दूसरे दिन सुबह पांच बजे से क्रासकंट्री प्रतियोगिता पुलिस लाइन से मवाना रोड स्थित जेपी एकेडमी तक और फिर वापस पुलिस लाइन तक कराई गई। क्रासकंट्री पुरुष वर्ग में जनपद मेरठ ने पहला और गाजियाबाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। क्रॉसकंट्री महिला वर्ग प्रतियोगिता में भी मेरठ ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि गौतमबुद्धनगर दूसरे स्थान पर रहा।

48 महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों

प्रतियोगिता में कुल 48 महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने विजेता खिलाडि़यों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एसपी क्राइम शिवराम यादव, एएसपी क्राइम सतपाल आंतिल, प्रतिसार निरीक्षक होरी लाल मौजूद रहे। कैलाश प्रकाश स्टेडियम के चंचल भट्टाचार्य, शमशेर चौहान, राम सुंदर यादव, पुलिस लाइन के एसआइ एपी मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल धमर्ेंद्र मलिक, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार ने निर्णायक और प्रशिक्षक की भूमिका निभाई।

यह रहा परिणाम

क्रॉसकंट्री पुरुष वर्ग

मुजफ्फरनगर के सिपाही सुशील कुमार ने 38 मिनट में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। 42.2 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले गाजियाबाद के सिपाही विपन दूसरे और 42.4 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले सहारनपुर के सिपाही प्रवीण तीसरे स्थान पर रहे।

क्रॉसकंट्री महिला वर्ग

मेरठ की सिपाही सरिता ने 28.08 मिनट में दौड़ पूरी कर पहला, 28.34 मिनट में दौड़ पूरी कर मेरठ की मीना चौधरी ने दूसरा और मेरठ की ही सिपाही निर्देश ने 32 मिनट में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ये रहे अव्वल

चल वैजंती तैराकी - मेरठ

वाटरपोलो - बुलंदशहर

क्रॉसकंट्री पुरुष वर्ग- मेरठ

क्रॉसकंट्री महिला वर्ग - मेरठ

Posted By: Inextlive