मेरठ 25वें स्थान पर, एक दिन पहले था 72वें स्थान पर

वोट के लिए गूगल प्ले से डाउनलोड करें एसएसजी 18 एप

Meerut : मेरठ स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछड़ रहा है। देश में पहली बार अंचल क्षेत्रों (ग्रामीण स्तर) पर रहे स्वच्छ सर्वेक्षण में मेरठ शुक्रवार को 25वें स्थान पर था जबकि एक दिन पहले यह 72वें स्थान पर था। स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के तहत जागरूकता के लिए यह सर्वेक्षण कराया जा रहा है।

जरा समझ लें

31 अगस्त तक केंद्र सरकार स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के ऑनलाइन फीडबैक की प्रक्रिया का संचालन हो रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्माचारी दुबे ने बताया कि एन्ड्रायड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से एसएसजी-18 मोबाइल एप इंस्टॉल कर आसान प्रक्रिया के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण पर ऑनलाइन फीडबैक दे सकते हैं।

क्या है प्रक्रिया?

-एप इंस्टाल करके ओपन करते ही सिटीजन फीडबैक ओपन होगा जिसमें भाषा का चयन करना होगा।

-दूसरा ऑप्शन स्टेट और डिक्ट्रिक्ट के चयन का आएगा, इसे फिल करके नेक्स्ट क्लिक करते ही 4 क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

-क्या आपको स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 की जानकारी है?

-स्वच्छ भारत मिशन के लागू होने के बाद आपके गांव/मोहल्ले में सामान्य सफाई में कितना सुधार आया?

-सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए गांव/मोहल्ले में कोई व्यवस्था है?

-तरल वेस्ट के प्रबंधन के लिए गांव/मोहल्ले में कोई व्यवस्था है?

एक फोन से एक बार

सभी सवालों के जबाव के बाद सबमिट क्लिक करके स्वच्छ सर्वेक्षण को पूर्ण कर सकते हैं। एक मोबाइल फोन से एक बार ही स्वच्छ सर्वेक्षण में हिस्सा ले सकते हैं। जागरूकता के अभाव में अभी तक मेरठ सर्वेक्षण में निचले पायदान पर था। हालांकि शुक्रवार को एकाएक मेरठ 72वें स्थान से उठाकर 25वें स्थान पर पहुंच गया है।

सर्वेक्षण के लिए ऑनलाइन एप लिंक

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fmgizmo.ssg

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 को लेकर जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हर विकासखंड को कम से कम 5 प्रतिशत लोगों से एप के द्वारा फीडबैक दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।

-अनिल ढींगरा, डीएम, मेरठ

टॉप फाइव

जिला-वोटिंग

सहारनपुर 24,983

इटावा 24304

अमरोहा 21556

सोनभद्र 18177

वाराणसी 12234

लोएस्ट फाइव

जिला-वोटिंग

कासगंज 1150

बलिया 1034

मैनपुरी 1008

मथुरा 974

ऐटा 802

Posted By: Inextlive