अगर हिंदुस्‍तान में समसे कठोर नौकरियों की सूची बनायी जाए तो शायद भारतीय पुलिस की नौकरी सबसे शीर्ष पर गिनी जायेगी। पर आज हम आपको सुना रहे हैं एक ऐसे शख्‍स रूपेश कृष्णा राव पवार की दास्‍तान जिसने MNC नौकरी छोड़ दी ताकि वो पुलिस की नौकरी कर सके और शुरू कर दिया कांस्‍टेबल के पोस्‍ट पर काम करना।


पिता के सपने को पूरा करने के लिए छोड़ी मल्टी नेशनल कंपनी की नौकरी रूपेश कृष्णा राव पवार ने बताया कि उनका पूरा परिवार पुलिस फोर्स में है। उनके पिता के अलावा उनकी बहन और भाई भी। उनके बीमार पिता की ख्वाहिश थी कि उनके सब बच्चे पुलिस विभाग से जुड़ें और उन्होंने इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अपनी शानदार नौकरी छोड़ दी। उनकी होने वाली पत्नी बतौर कांस्टेबल उनके जॉब को देख कर और उनकी धाराप्रवाह अंग्रेजी सुन कर हैरान हो गयी थीं। यू ट्यूब पर वायरल हुआ वीडियो
रूपेश की इस अनोखी कहानी से इंस्पायर हो कर किटीजेनकाने ने दी हार्ट ऑफ ए लॉयन के नाम से एक वीडियो यू ट्युब पर लॉन्च किया जो काफी चर्चित हो रहा है।  इस वीडियो में रुपेश और उनके परिवार के जरिए उनकी कहानी तो सुनाई ही गयी है। ये भी बताया गया है कि किस तरह के मुश्किल हालात में एक कांस्टेबल काम करता है। उनको छुट्टियां नहीं मिलती और बैंक लोन तक नहीं देते क्योंकि उनकी जिंदगी हमेशा खतरे में रहती है।

inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Molly Seth