Patna: आज हर गर्ल्‍स को कराटे सिखाए जाने की चर्चा हो रही है. गवर्नमेंट से लेकर पैरेंट्स तक गर्ल्‍स को सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे सिखाना चाह रहे हैं. गर्ल्‍स भी बड़ी संख्या में कराटे सीख रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेट की किस लड़की ने सबसे पहले कराटे सीखा? स्टेट की फर्स्‍ट ब्लैक बेल्ट लेडी कौन है?


अपने स्टाइल में फोर डान ब्लैक बेल्ट यदि नहीं जानते तो मैं आपको बताता हूं। स्टेट की फर्स्ट ब्लैक बेल्ट लेडी बीएनआर रोड, गुलजारबाग की रहने वाली पिंकी सिंह हैं। प्रेजेंट में वह अपने स्टाइल में फोर डान ब्लैक बेल्ट हैं। वहीं एआईकेएफ में सेकेंड डान ब्लैक बेल्ट हैं और एआईकेएफ जज सी हैं। जब पिंकी ने कराटे सीखना शुरू किया था तो लोग हंसते थे। उनपर कमेंट करते थे। कहते थे लड़की होकर कराटे सीखने जाती है। उसका शरीर कड़ा हो जाएगा। ऐसा उनके आस-पास रहने वाले लोग कहते थे। लेकिन पिंकी ने कराटे सीखने की ठान ली थी। उसी जज्बे की बदौलत वह स्टेट की फस्र्ट ब्लैक बेल्ट लेडी बनी।दर्जनों ब्वॉयज के बीच अकेले सीखती थी कराटे
पिंकी जब कराटे सीखने जाती थी तब कोई भी लड़की वहां नहीं थी। वह अकेली ही दर्जनों ब्वॉयज के साथ कराटे सीखती थी। पिंकी को अकेली होने का कमेंट के रूप में कुछ नुकसान हुआ तो सपोर्ट के रूप में फायदे भी हुए। कराटे सीखने में सभी उसकी पूरी हेल्प करते थे। उन्हें इस बात का एहसास नहीं होने देते थे कि यहां दूसरी लड़की नहीं है। कराटे सीखने के बाद पिंकी ने गल्र्स को ट्रेनिंग देनी शुरू की। गल्र्स को कराटे सीखने के लिए प्रोत्साहित करती थी। उन्होंने गल्र्स को ट्रेनिंग देने के लिए खुद का कराटे कॅरियर भी दांव पर लगा दिया। कोच बन जाने के बाद प्लेयर्स के साथ टूर्नामेंट में वे पार्टिसिपेट नहीं कर पाती थी। पिंकी कहती हैं कि मेरे सामने सबसे बड़ा चैलेंज था अधिक से अधिक गल्र्स को कराटे की ट्रेनिंग देना। ताकि वे सेल्फ डिफेंस तो करें ही साथ में फिजिकली व मेंटली भी स्ट्रांग बनें। 200 गल्र्स को दिलाया ब्लैक बेल्ट


पिंकी ने 200 से अधिक गल्र्स को अबतक ब्लैक बेल्ट दिलाया। उनकी कोचिंग में कराटे सीखने के बाद कई गल्र्स ने नेशनल व इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मेडल भी जीते हैं। पिंकी प्रोफेशनली कराटे नहीं सीखने वाली गल्र्स के लिए स्पेशल ट्रेनिंग कराती है। इसमें 10 दिन की ट्रेनिंग के बाद गल्र्स सेल्फ डिफेंस कर सकती है। वे लगातार कॉलेज और स्कूल में जाकर गल्र्स को 10 दिन का फ्री ट्रेनिंग देती हैं। इसमें उन्होंने अबतक दो हजार से अधिक गल्र्स को ट्रेनिंग दिया है। पिंकी कहती हैं कि जबतक एक-एक गल्र्स कराटे नहीं सीख जाती उनका मकसद पूरा नहीं होगा। वे कहती थी कि पहले वीमेंस का घर में शोषण होता था। वहां ऐसे मामले में कमी आई तो घर से बाहर कमेंट और रेप जैसी घटनाएं घटने लगीं। इन सारी चीजों का एक ही जवाब है कराटे। कराटे जानने वाली गल्र्स को कोई एक बार छेड़कर तो दिखाए। गल्र्स छेडऩे वाले को छठी का दूध याद दिला देंगी। Profile नाम : पिंकी सिंहपति : नलिन कुमारपता : बीएनआर रोड, गुलजारबाग।एजुकेशन : 10वीं : गर्ल्स हाईस्कूल, गुलजारबाग।12वीं व ग्रेजुएशन : गवर्नमेंट वीमेंस कॉलेज, गुलजारबाग।एचीवमेंट : अपने स्टाइल में फोर डान ब्लैक बेल्ट। एआईकेएफ से सेकेंड डान ब्लैक बेल्ट।Report by: sudhir.kumar@inext.co.in

Posted By: Inextlive