इस बात में कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट जैसा खेल सबसे ज्‍यादा बैट्समैन के गेम के तौर पर पसंद किया जाता है। इसके बावजूद इस बात में भी कोई संशय नहीं है कि बैट्समैन जितनी ही अहम जगह होती है इस खेल में बॉलर्स की भी। अब जरा बिना बॉलर के बैट्समैन को सोचकर देखिए। नहीं सोच सकते न। फाइनली आपको मानना ही पड़ेगा कि बैट्समैन के जितनी ही अहमियत होती है यहां अच्‍छे से अच्‍छे बॉलर्स की। इस क्रम में आइए आज मिलवाते हैं आपको दुनिया के 10 सबसे तेज बॉलर्स से जिनकी गेंद के आगे नहीं टिक सके बड़े से बड़े बैट्समैन भी।



रिचर्ड हेडली
न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर रिचर्ड हेडली का जन्म 3 जुलाई 1951 को हुआ। अब बात करें इनकी गेंदबाजी की तो लगभग अधिकतर मैचों में इनकी बॉलिंग ने क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान इनकी ओर खींचा। एक वक्त था जब हेडली ऐसे पहले गेंदबाज थे, जिन्होंने 86 टेस्ट मैच में 431 विकेट झटकने का रिकॉर्ड बनाया।

ग्लेन मैकग्रा
9 फरवरी 1970 को जन्मे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ग्लेन बेहतरीन और सदाबहार बॉलर रहे हैं। इनका क्रिकेट कॅरियर 1993 से 2007 तक का रहा है। इस दौरान इन्होंने 124 टेस्ट मैच खेले। इन टेस्ट मैचों में मैकग्रा ने 563 विकेट झटकने का रिकॉर्ड बनाया।

इमरान खान
5 अक्टूबर 1952 को पैदा हुए पाकिस्तान के ऑलराउंडर क्रिकेटर इमरान खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अपने कॅरियर के 88 टेस्ट मैच में इन्होंने न सिर्फ 362 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि इसके साथ ही 3,807 रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया।

शॉन पोलाक
साउथ अफ्रीका के शॉन पोलाक की जन्म 16 जुलाई 1973 को हुआ। ऑलराउंडर मध्यम तेज गेंदबाज पोलाक ने 1995 से 2008 तक 108 टेस्ट मैच खेले। इन टेस्ट मैचों में इन्होंने 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। स्विंग के बल पर इन्होंने अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों को खूब डराया।

जवागल श्रीनाथ
31 अगस्त 1969 को जन्मे भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने अपने देश को कई मैच जितवाए। 300 ODI विकेट लेने वाले श्रीनाथ एकमात्र इंडियन पेसर हुए हैं। 1991 से 2002 तक इन्होंने अपनी जबरदस्त बॉलिंग से बल्लेबाजों के पसीना छुड़वा दिए थे। अपने कॅरियर के 67 टेस्ट मैच में इन्होंने 236 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma