Patna: बिहार इंटरमीडिएट साइंस की थर्ड टॉपर वर्षा को भी जूही की तरह रात में स्टडी करना भाता है. स्टडी के लिए उसने सैक्रिफाइस किया. एग्जाम टाइम करीब आने पर उसने घर से टीवी का केबल कनेक्शन तक हटवा दिया था. पार्टी और फंग्शन में जाना बंद कर दिया था. वह देर रात को स्टडी स्टार्ट करती थी. रात में स्टडी करने के कारण दिन में सोती थी.


मां करती थी सिर का मसाजवर्षा का मानना है रात के सन्नाटे में कांसंट्रेशन अच्छा होता है। आप जो भी पढ़ते हैं वह याद हो जाता है। आईएएस बनने का सपना संजोए वर्षा ने अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं.वह कहती है कि जब मैं स्टडी से ऊब जाती थी तो मेरी मां मेरे सिर का मसाज करती थी। उसक हाथों के स्पर्श मेरे सारे दुख दूर हो जाते थे। सेलिब्रेट ही तो करना है


मेरे पापा सीनियर इंस्पेक्टर हैं वे ज्यादातर बाहर ही रहते हैं। बावजूद वे मेरे लिए टाइम निकालते थे और गाइड करते थे। वह कहती है कि एग्जाम टाइम में मैं 10-12 घंटे और जेनरल डे में 6-8 घंटे स्टडी करती थी। वह कहती है कि सक्सेस के लिए सैक्रिफाइस करना पड़ता है। मैंने इस सक्सेस के लिए सबकुछ छोड़ दिया था। एक बार अपने टारगेट को अचीव कर लूं फिर जिंदगी भर उसे सेलिब्रेट ही तो करना है।फस्र्ट व थर्ड टॉपर एनडीए कीफस्र्ट टॉपर जूही और थर्ड टॉपर वर्षा ने नॉट्रेडेम एकेडमी से 10वीं किया है। उसके बाद दोनों ने बिहार बोर्ड में एडमिशन लिया और टॉपर बनी। वर्षा वैशाली की रहने वाली है तो जूही दीघा की।पसंद है नाइट व चाइनीज फूड

टॉपर्स में कुछ सिमिलैरिटिज देखने को मिलती है। इस बार दो टॉपर्स में दो चीजें कॉमन हैं। जूही और वर्षा को नाइट और चाइनीज फूड पसंद है। दोनों नाइट में स्टडी करती है तो चाइनीज फूड की दीवानी है। Profileनाम : वर्षापिता : केएन गुप्तामम्मी : संगीता कुमारी10वी : नॉट्रेडेमफेवरेट ड्रेस : इंडियन ट्रेडिशनल व वेस्टर्न। फेवरेट फूड : चाइनीज।टारगेट : आईएएस बनना।

Posted By: Inextlive