Meerut : आरजी पीजी कॉलेज में मिस फे्रशर 2013-14 कांटेस्ट में इंडियन कल्चर ने भरपूर जलवा बिखेरा. प्रतिभागियों ने 31 तरीके से साड़ी बांधकर सभी को चकित कर दिया. तीन राउंड के इस फैशन शो में सवाल जवाब और रिटन क्विज काम्पटीशन के बाद मिस आरजी का ताज फायरा के सिर पर सजा.


Students ने किया catwalkपहले राउंड में स्टूडेंट्स ने साड़ी पहनकर रैंप पर कैट वॉक किया। दूसरे राउंड में 19 गल्र्स का सेलेक्शन कर सेमीफाइनल में भेजा। फाइनल राउंड में आठ प्रतिभागियों के बीच मिस आरजी के लिए क्विज कॉम्पटीशन हुआ। फैशन शो के बीच कल्चर एक्टिविटी की शुरुआत इंग्लिश डिपार्टमेंट की ओर से दमादम मस्त कलंदर के साथ हुई। चाबर्ट गु्रप की तर्ज पर रियलिटी शो इंडियन टैलेंट शो की परफॉमेंस ने सभागार में खूब तालियां बटोरीं।Welcome to allनिर्णायक मंडल में दिल्ली की कोरियोग्राफर भाविनी मिश्रा, ग्राफिकर एंड डिजाइनर गुंजन सेठी, फैशन डिजाइनर अदिती, फैशन फोटोग्राफर रोहित गुप्ता एवं आर्टिस्ट ऑफ इंडिया अनिल गुप्ता शामिल रहे। प्रोग्राम की चीफ गेस्ट शालिनी प्रसाद रहीं। प्रिंसीपल डॉ। सीमा जैन ने सभी गेस्ट का वेलकम किया एवं विनर्स को शुभकामनाएं दी। फायरा ने कहा, जर्नलिस्ट बनूंगी
मिस आरजी फायरा ने जर्नलिस्ट बनने की इच्छा जाहिर की। उसका कहना है कि वह क्राइम रिपोर्टिंग में रुचि रखती है और एक जर्नलिस्ट के रुप में वह समाज की सेवा करना चाहती है।

Posted By: Inextlive