- इंडस्ट्रियल एरियाज से जुड़ी समस्याओं पर हुई चर्चा, निस्तारण के निर्देश

देहरादून

डीएम सी रविशंकर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने सेलाकुई, लांघा, पटेलनगर इंडस्ट्रियल एरियाज को लेकर समस्याओं की सुनवाई की साथ ही विभागों को निस्तारण के निर्देश दिए।

अतिक्रमण हटाने के निर्देश

उद्योग मित्र समिति की बैठक में डीएम ने लालपुल से श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस व नगर निगम को निर्देश दिए। सेलाकुई में स्ट्रीट लाइट लगाने, नालियों की सफाई, फुटपाथ निर्माण के निर्देश सिडकुल को दिए। वहीं पटेलनगर इंडस्ट्रियल एरिया में पुरानी पाइपलाइन को बदलने, रोड के दोनों किनारे टाइल्स बिछाने के निर्देश उद्योग विभाग को दिए गए। बैठक में 122 एमआई सेलाकुई में नदी के किनारे सड़क के कच्चे हिस्से को पक्का किए जाने के निर्देश सिडकुल को दिए गए। सड़क के बीच से विद्युत पोलों को हटाने के लिए प्रस्ताव भी मांगा गया। जिला पंचायत को सेलाकुई में मैसर्स अंबर ईकाई के सामने क्षतिग्रस्त सड़क को एक माह के भीतर निर्माण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के पदाधिकायों के साथ ही एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र, सेक्रेटरी एमडीडीए गिरीश चन्द गुणवंत, अपर नगर आयुक्त नगर निगम नीरज जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने दिए अहम निर्देश

- इंडस्ट्रियल एरिया मोहब्बेवाला में अवैध पार्किग के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

- इंडस्ट्रियल एरिया सेलाकुई में शौचालय निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश।

- पटेलनगर एरिया में भारी वाहनों को नो एन्ट्री से मुक्त रखा जाए।

- सेलाकुई में 220 केवी पावर स्टेशन का निर्माण करने के निर्देश।

- स्वास्थ्य विभाग को सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में ईएसआईसी की डिस्पेंसरी में डॉक्टर्स की तैनाती के निर्देश।

- मिनी इंडस्ट्रियल एरिया रानीपोखरी व लांघा रोड के भूखंडों पर अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति दिए जाने पर चर्चा।

Posted By: Inextlive