- Power को लेकर सीएस ने की मीटिंग

- कहा, उद्योगों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए

LUCKNOW: पॉवर को लेकर प्रदेश में मचे हाहाकार पर चीफ सेक्रेटरी सीधी नजर रख रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन के साथ मीटिंग कर प्रदेश में शेड्यूल के मुताबिक पूरी सप्लाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने उद्यमियों को उद्योग के लिए ख्ब् घंटे बिजली की उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं।

मौसम से सुधरी सप्लाई

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिन से मौसम में हुए सुधार के बाद बिजली की डिमांड में कमी आयी है। दो दिन पहले जो डिमांड ख्8भ् मिलियन यूनिट थी वह अब घटकर ख्ब्ख् मिलियन यूनिट रह गयी है। इससे जो फिक्स शेड्यूल के घंटे थे उसमें बढ़ोत्तरी हुयी है। रूरल एरिया में क्ब् घंटे और मंडल मुख्यालयों पर ख्फ् घंटे सप्लाई की जा रही थी।

सिटी में फ्फ्.भ् करोड़ का काम कराया

पावर कार्पोरेशन के एमडी एपी मिश्रा ने बताया कि पिछले एक महीने में लखनऊ शहर में फ्फ्.भ्0 करोड़ रुपये के

काम कराये गये, जिसमें फ्फ् केवी इंजीनियरिंग कॉलेज, फ्फ् केवी बालाघाट में भ् एमवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है। फ्फ् केवी के सब स्टेशन विकास नगर, दुबग्गा, जीटीआई, राजाजीपुरम और उतरेठिया में क्0 एमवीए के एक्स्ट्रा ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं। इससे ओवर लोडिंग की प्रॉब्लम से निजात मिल गयी है।

Posted By: Inextlive