JAMSHEDPUR: टाटानगर स्टेशन में रविवार को पुराना ब्रिज खोलने के लिए प्लेटफार्म नंबर 4, 3 व 2 नंबर पर ब्लॉक लिया जाएगा, जबकि नए फुट ओवर ब्रिज को सेट करने के लिए प्लेटफार्म एक व दो में ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक सुबह 8.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक 6.30 घंटे का होगा। इस ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को रद किया गया है और कई ट्रेनें री-शिड्यूल हुईं हैं।

ये ट्रेनें रविवार को रहेंगी रद

ट्रेन संख्या 08011-08012 चक्रधरपुर-टाटा -चक्रधरपुर पैसेंजर, ट्रेन संख्या 58031-58032 चाकुलिया-टाटा-चाकुलिया पैसेंजर, ट्रेन संख्या 58024-58023 टाटा-बरका काना -टाटा पैसेंजर ट्रेन को रविवार को रद किया गया है।

ये ट्रेनें रविवार को होंगी शार्ट टर्मिनेट

ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर ट्रेन गम्हरिया तक रविवार को जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर-टाटा पैसेंजर व 58661 टाटा हटिया पैसेंजर टाटा से गम्हरिया के बीच रद रहेगी।

ट्रेन संख्या 58662 हटिया-टाटा पैसेंजर गम्हरिया में आकर शार्ट टर्मिनेट हो जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 58662 हटिया-टाटा पैसेंजर व ट्रेन संख्या 58113 टाटा बिलासपुर पैसेंजर टाटा-गम्हरिया के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 58104 बड़बिल-टाटा पैसेंजर ट्रेन चाईबासा में शार्टमिनेट हो जाएगी। जबकि ट्रेन संख्या 58104 बड़बिल-टाटा पैसेंजर ट्रेन व 58103 टाटा-बड़बिल पैसेंजर चाईबासा- टाटा-चाईबासा के बीच रद रहेगी।

ट्रेन संख्या 13301-13302 धनबाद-टाटा-धनबाद ट्रेन को कांड्रा स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट हो जाएगी। जबकि ट्रेन संख्या 13302 टाटा-धनबाद मेल एक्सप्रेस कांड्रा-टाटा-कांड्रा के बीच रद रहेगी।

कांड्रा स्टेशन पर रुकेगी जम्मू तवी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 18101 जम्मू तवी एक्सप्रेस को रविवार को कांड्रा स्टेशन में रोक दिया जाएगा। कांड्रा में टाटा-धनबाद मेल एक्सप्रेस के यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। वहीं ट्रेन संख्या 58021 खड़कपुर टाटा पैसेंजर ट्रेन डिजल इंजन के साथ खड़गपुर से चलेगी।

ये ट्रेनें हुईं री-शिड्यूल

ट्रेन संख्या 18101 टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस को एक घंटा री-शिड्यूल होकर टाटानगर से रविवार को चलेगी। यह ट्रेन 2.50 बजे की जगह 3.50 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 18189 टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस को 45 मिनट रविवार को री-शिड्यूल किया गया है। यह ट्रेन दोपहर 3.30 बजे की जगह 4.15 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी।

Posted By: Inextlive