-थर्सडे को दिल्ली-बरेली रूट पर रहा आठ घंटे का मेगा ब्लॉक

-रोडवेज की 90 बसें लगी इलेक्शन डयूटी में, भटकते रहे पैसेंजर्स

बरेली:

रेलवे ट्रैक मरम्मत और लाइनों के दोहरीकरण के चलते पैसेंजर्स पहले ही परेशान थे, अब रोडवेज की बसें भी चुनाव ड्यूटी में लगा दिए जाने से पैसेंजर्स की परेशानी और बढ़ गई है. मतदान के बाद रोडवेज की बसें वापस आने तक पैसेंजर्स को इस परेशानी से जूझना पड़ेगा.

आज भी रहेगा मेगा ब्लॉक

फ्राइडे को भी टै्रक मेंटिनेंस के चलते मेगा ब्लॉक रहेगा. मेगा ब्लॉक सुबह 9:45 बजे अवध असम एक्सपे्रस को गुजारने के बाद लिया जाएगा. इसके बाद अलग-अलग 15 सेक्शन में ब्लॉक लेकर ट्रैक मरम्मत का काम होगा. इसके लिए रेलवे ने पहले ही सूचना जारी कर दी थी. ट्रैक मरम्मत और दोहरीकरण का काम थर्सडे को भी हुआ था. जिसके चलते कई ट्रेने प्रभावित हुई.

इन रूट पर लिया जाएगा ब्लॉक

बरेली शाहजहांपुर के बीच दोपहर 1:10 बजे से 5:10 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. इसके बाद 14.20 बजे से 18.20 बजे तक ब्लॉक रहेगा. बरेली-रामपुर के बीच 12 बजे से 5 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा.

ये ट्रेने होंगी प्रभावित

4258, काशी विश्वनाथ-री-शेड्यूल

54056, 55 दिल्ली मुरादाबाद पैसेंजर-निरस्त रहेगी

55308-रामनगर मुरादाबाद-कैंसिल रहेगी

55311,मुरादाबाद काशीपुर पैसेंजर कैंसिल रहेगी

55301 मुरादाबाद काठगोदाम पैसेंजर- री-शेड्यूल

यह ट्रेने चलेंगी विलम्ब से

2392 श्रमजीवी एक्सप्रेस- 60 मिनट

15049 कोलकाता गोरखपुर एक्सप्रेस- 30 मिनट

14370 त्रिवेणी एक्सप्रेस 15 मिनट

12332 हिमगिरी एक्सपे्रस 30 मिनट

12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस 60 मिनट

15910 लालगढ़-डिब्रूगढ एक्सप्रेस-दो घंटा

15044 काठगोदाम-लखनऊ मेल-दो घंटा

12318 अमृतसर-कोलकाता सुपरफास्ट-दो घंटा

==========

थर्सडे को आठ घंटे रहा मेगा ब्लॉक

दिल्ली-बरेली रूट अप लाइन पर ट्रैक मेंटिनेंस के चलते थर्सडे को आठ घंटे मेगा ब्लॉक रहा. इस दौरान 11 सेक्शन पर मेगा ब्लॉक लिया गया. काकोरी से बालामऊ के बीच सुबह आठ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक, मुरादाबाद-नजीमाबाद के बीच भी ब्लॉक लिया गया. ब्लॉक के चलते आधा दर्जन से अधिक ट्रेने देरी से चलीं. रोजा जंक्शन से तिलहर के बीच चार घंटा रेलवे मेंटिनेंस का काम चला. वहीं तिलहर से बरेली कैंट के बीच दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक काम चला. बरेली जंक्शन से नगरिया सादात सेक्शन में 11 में से शाम चार बजे तक ट्रैक मेंटिनेंस हुआ. नगरिया सादात से रामपुर और रामपुर से कटघर तक ब्लॉक रहा.

ये ट्रेने हुई प्रभावित

ट्रेन संख्या 15529 जनसाधारण एक्सप्रेस को निकालने के बाद मेगा ब्लॉक लिया गया. इसके बाद जननायक करीब तीन घंटा देरी से चली. मुरादाबाद सेक्शन में काम से अवध असम एक्सपे्रस 15909 गुजारने के बाद शुरू हुआ. पाटिलीपुत्र चंडीगढ़ सुपरफास्ट 22355 भी देरी से चली.

===रोडवेज का बॉक्स दिया जाएगा:::

Posted By: Radhika Lala