साउथ सिटी में 130 हेक्टेअर में बनेगा मेगा लेदर क्लस्टर

-रमईपुर में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर के लिए 428 किसानों से 62 हेक्टेअर जमीन की जाएगी अधिग्रहित, दिसंबर से अधिग्रहण शुरू

- 302 किसानों से मिल चुका है अधिग्रहण के लिए सहमति पत्र, 55.66 हेक्टेअर जमीन ग्राम सभा की, प्रदेश सरकार करेगा पुर्नअधिग्रहित

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर में मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं। बिधनू स्थित सेन पूरबपारा गांव में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना के लिए जमीनों का अधिग्रहण अगले महीने से शुरू हो जाएगा। यूपीसीडा (पहले यूपीएसआईडीसी) 130 हेक्टेअर में मेगा लेदर क्लस्टर बनाने जा रहा है। इसमें 64.012 हेक्टेअर जमीन किसानों से खरीदी जाएगी जिसके लिए 557.27 करोड़ रुपए सरकार किसानों को मुआवजे के तौर पर देगी। बाकी 66 हेक्टेअर जमीन ग्राम समाज की है, जिसे प्रदेश सरकार पुन:अधिग्रहित करेगी, इसमें 40 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। 428 किसानों से भूमि अधिग्रहित की जानी है, जिसमें 302 किसानों का सहमति पत्र भी प्राप्त किया जा चुका है।

कुल 848 करोड़ रुपए खर्च

गांव में 130 हेक्टेयर में लेदर क्लस्टर की स्थापना होनी है। इस प्रोजेक्ट को स्थापित करने में कुल 848 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इसमें से 125 करोड़ रुपए वाणिज्य मंत्रालय द्वारा यूपीसीडा को दिया जाएगा। क्लस्टर स्थापित होने के बाद यह कोशिश होगी कि जाजमऊ की टेनरियां वहां शिफ्ट हो जाएं। वैसे तो तमाम उद्यमियों ने वहां निवेश की इच्छा जताई है। डीएम की अध्यक्षता में हुई पिछली बैठकों में पहले ही फैसला ले लिया गया है कि ग्राम समाज की भूमि लेने के लिए अब सर्किल रेट का 4 गुना नहीं देना है। सिर्फ सर्किल रेट के समान ही राशि देनी है।

------------

लेदर क्लस्टर प्रोजेक्ट पर एक नजर

150 एकड़ जमीन में टेनरियां स्थापित होंगी।

60 एकड़ में ग्रीन बेल्ट, रोड आदि बनेगी।

37.5 एकड़ में कॉमन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

7.5 एकड़ में एसटीपी से निकलने वाली स्लज रखी जाएगी।

41.25 एकड़ में मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा।

----------------

यह सुविधाएं होंगी

- कॉमन फैसिलिटी सेंटर

- ट्रेड, कंवेंसन सेंटर

- मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र

- प्रोडक्ट डिजाइन एंड डेवलपमेंट सेंटर।

- टेस्टिंग लैब, रिसर्च एंड क्वालिटी बेंच मार्किंग सेंटर

-----------

मेगा लेदर क्लस्टर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है। 302 किसानों का सहमति पत्र प्राप्त हो चुका है, जल्द ही अन्य किसानों से प्राप्त कर लिया जाएगा। 557.27 करोड़ रुपए से किसानों से भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

-संजय चौहान, एडीएम फाइनेंस एंड रेवेन्यू, कानपुर नगर।

Posted By: Inextlive