गोल्ड ज्वेलरी के साथ डायमंड की भी रही जबर्दस्त डिमांड

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: भीषण गर्मी के बाद भी अक्षय तृतीया पर मार्केट में मंगलवार को धन वर्षा हुई. सर्वार्थ सिद्धी योग, रोहिणी नक्षत्र, अतिगंड और गज केसरी योग के अद्भुत संयोग के बीच लोगों ने भाग्य उदय के लिए सोने-चांदी और डायमंड के ज्वेलरी की जमकर खरीददारी की.

गर्मी में भी मार्केट में दिखा उत्साह

अक्षय का मतलब जिसका कभी क्षय न हो. इसी कामना के साथ अक्षय तृतीया पर लोग खरीददारी करते हैं. अन्य सामानों की भी खरीददारी होती है, लेकिन सोना-चांदी की खरीददारी का विशेष महत्व है. सोना और चांदी का भाव भी पिछले कई वर्षो की तुलना में इस बार भी स्थिर और कस्टमर की पकड़ में रहा. जिसकी वजह से लोगों ने ज्वेलरी खरीदा. सिविल लाइंस स्थित तनिष्क शो रूम में सबसे ज्यादा भीड़ रही. जहां लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की खरीददारी की. राजवंश ज्वेलर्स ने अपने कस्टमर्स को विशेष ऑफर दिया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. न्यू शिशोदिया जेम्स एंड ज्वेलर्स में भी कस्टमर्स की भीड़ लगी रही.

32800

रुपये प्रति दस ग्राम रहा सोने का भाव

38,400

रुपये प्रति किलोग्राम रही चांदी

Posted By: Vijay Pandey