प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की शादी के बाद अमेरिका में सोने की बिक्री बढ़ गई है। ज्वेलर्स का कहना है कि इस साल सोने की बिक्री में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

बढ़ी सोने की बिक्री
न्यू यॉर्क (रॉयटर्स)। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन मर्केल 19 मई को हमेशा के लिए एक हो गए हैं। अमेरिका के ज्वेलर्स का कहना है कि मेगन मर्केल की सगाई और शादी के बाद अमेरिका में सोने की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। दरअसल, मेगन की शादी के बाद से अमेरिका में लोगों के बीच पीले सोने का क्रेज बढ़ गया है और यही कारण है कि वहां के लोग इन दिनों सोने की खरीदारी ज्यादा करने लगे हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, 2009 के बाद अमेरिका में पहली बार सिर्फ इन तीन महीनों में सोने की ऐसी बिक्री देखी गई है।
सगाई और शादी के बाद तेज हुई बिक्री
विक्रेताओं का कहना है कि बिक्री बढ़ने का कारण सिर्फ अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन मर्केल हैं, क्योंकि उन्होंने अपने सगाई और शादी दोनों में ही पीले रंग का चमकदार सोना पहना था। इसी के चलते लोगो के बीच सोने का क्रेज बढ़ गया है और इस साल सोने की बिक्री तेज हो गई है। बता दें कि Duchess of Sussex कही जाने वाली मेगन को पीले रंग का सोना बहुत पसंद हैं। न्यू यॉर्क स्थित आर एंड आर ज्वैलर्स के डेविड बोरोकोव ने गुरुवार को कहा कि मेगन की सगाई के बाद से पीले सोने की जबरदस्त बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि इस साल सिर्फ इन तीन महीनों में पीले सोने के गहने की बिक्री में लगभग 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
मेगन को मिली गोल्ड से बनी शानदार रिंग
गौरतलब है कि मेगन को शादी में पैलेस की ओर वेल्श गोल्ड से बनी शानदार रिंग गिफ्ट किया गया था। प्रिंस हैरी ने नवंबर में अपनी सगाई के दौरान बताया था कि मर्केल को पीला सोना बहुत पसंद है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर पैलेस की ओर से उन्हें को वेल्श गोल्ड से बनी रिंग गिफ्ट किया गया। बता दें कि शादी बहुत ही धूम धाम से हुई, इसमें कुल 2,640 लोग आमंत्रित थे, जिसमें ब्रिटेन के 1,200 आम नागरिक थे। इसके बाद 200 लोग विभिन्न संस्थाओं और चैरिटी से थे। दो स्थानीय स्कूलों के सौ बच्चे शामिल थे। विंडसर कैसल और सेंट जॉर्ज चैपल समुदाय के 610 लोग और शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाले 530 लोग भी मौजूद थे। इसके अलावा शादी में दूल्हा-दुल्हन के दोस्त के साथ  मेगन की दोस्त और भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी शादी में शामिल रहीं।


रॉयल वेडिंग: ब्रिटेन की महारानी ने दिए ये उपहार, मार्केल को वेल्श गोल्ड तो हैरी को प्लैटिनम रिंग

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति को कहा नासमझ और बेवकूफ

Posted By: Mukul Kumar