मेलबॉर्न में हुए आतंकी हमले का तार इस्लामिक स्टेट से जुड़ता नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का लिंक इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से था।

मेलबॉर्न (रॉयटर्स)। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने शनिवार को बताया कि मेलबॉर्न में गैस से लदे एक ट्रक पर गोलीबारी करने और पुलिस द्वारा गोली मारे जाने से पहले एक व्यक्ति की चाकू से हत्या करने वाला व्यक्ति इस्लामिक स्टेट से जुड़ा था। उन्होंने बताया कि हालांकि, उस समूह के साथ उसका सीधा संबंध नहीं है। पुलिस ने हमलावर की पहचान 30 वर्षीय हसन खलीफ शिर अली के रूप में की है और कहा कि वह कट्टरपंथी था और आतंकी संगठन से जुड़ा था। सोमालिया में पैदा हुए व्यक्ति की अस्पताल में गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण मौत हो गई।
इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी
पुलिस ने बताया कि 2015 में शिर अली के ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट को एक खुफिया रिपोर्ट के बाद रद्द कर दिया गया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि उसने सीरिया की यात्रा करने की योजना बनाई थी। पुलिस का कहना है कि इस्लामिक स्टेट ने बिना किसी सबूत के शुक्रवार को हुए मेलबॉर्न में हमले की जिम्मेदारी ली है। ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस के कार्यकारी उपायुक्त इयान मैककार्टनी ने मेलबर्न में कहा, 'मुझे लगता है कि शिर अली आतंकी संगठन के साथ संपर्क में था। उसे कट्टरपंथी बनाया गया था।' उन्होंने कहा, 'हम यह नहीं कह सकते कि आतंकी समूह से उसका कोई सीधा संबंध था लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि यह काफी हद तक आतंकियों से प्रभावित था।

अफगानिस्तान में सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश, 25 बड़े अधिकारियों की मौत

अफगानी नेता का आरोप, पाकिस्तान अभी भी कर रहा तालिबान को सपोर्ट

Posted By: Mukul Kumar