- शस्त्र लाइसेंस के लिए अब मेंटल के साथ देना होगा आई टेस्ट सर्टिफिकेट

-कलर ब्लाइंडनेस और मेंटली डिस्टर्ब को नहीं मिलेगा शस्त्र लाइसेंस

=========

3,500-शस्त्र लाइसेंस के लिए आ चुके हैं आवेदन

- शस्त्र लाइसेंस के लिए अब मेंटल के साथ देना होगा आई टेस्ट सर्टिफिकेट

-कलर ब्लाइंडनेस और मेंटली डिस्टर्ब को नहीं मिलेगा शस्त्र लाइसेंस

=========

फ्,भ्00-शस्त्र लाइसेंस के लिए आ चुके हैं आवेदन

BAREILLYBAREILLY :

आप शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो पहले अपनी मेंटली और आई फिटनेस जांच करा लीजिए। क्योंकि मानसिक रूप से कमजोर और कलर ब्लाइंडनेस वाले लोगों को शस्त्र लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। हालांकि यह नियम पहले से ही लागू हैं, लेकिन रूटीन चेकअप के तौर पर ही इसकी औपचारिकता पूरी कर दी जाती थी, लेकिन अब शासन की सख्ती के चलते निर्धारित फॉर्मेट पर मेंटल, आई चेकअप की रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। इसके चलते डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में चेकअप के लिए शस्त्र लाइसेंस आवेदकों की भीड़ लग रही है।

इन बिन्दुओं पर फिट होना जरूरी

बाई पोलर िडसऑर्डर

इसमें रोगी भावात्मक रूप से बीमार होता है।

-बॉर्डर लाइन पर्सनॉलिटी

इसमें व्यक्ति काफी गुस्सैल होता है और वह काफी होशियार भी होता है।

एंटी सोशल िडसऑर्डर

इसमें रोगी सोशल न होकर काफी अकेला रहना पसंद करता है। वह छोटी-छोटी बात पर इर्रीटेट हाे जाता है।

मेजर डिपे्रशन

इस प्रकार के रोगी किसी और को नुकसान पहुंचाने के साथ खुद को भी नुकसान कर सकता है।

आई टेस्ट

-आई साइट प्वाइंट कितनी कम

-कलर ब्लाइंडनेस

=========

फिजििशयन टेस्ट

आवेदक की फिजिशियन से भी जांच कराई जाती है। जिससे यह पता चल सके कि आवेदक शारीरिक रूप से स्वस्थ्य है या नहीं। सभी टेस्ट में करंट में व्यक्ति ठीक होने पर उसकी जांच ओके दी जाती है।

ये हैं वरीयता क्रम में

-अपराध पीडि़त

-विरासतन

-व्यापारी व उद्यमी

-ऐसे कर्मी जो प्रवर्तन कार्य करते हों

-सैनिक, अ‌र्द्धसैनिक व पुलिस बल

-विधायक, सांसद व एमएलसी

-स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल निशानेबाज

============

अभी तक साढ़े तीन हजार आवेदन नए शस्त्र लाइसेंस के लिए आ चुके हैं। फॉर्म जमा किए जा रहे हैं। इसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा।

अशोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

Posted By: Inextlive