मध्य प्रदेश के सतना में मंगलवार को एक विक्षिप्त युवक ट्रक लेकर शहर में घुस आया. इसकी चपेट में आये सात लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए. सडक़ों में घूम रहे दो दर्जन से अधिक जानवर मारे गए. सडक़ के किनारे खड़े 50 से अधिक दुपहिया व चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. मरने वालों की संख्या और भी हो सकती है.


शहर में तनाव, धारा 144 लगीहादसे के बाद शहर में तनाव की स्थिति है. हजारों की संख्या में लोग सिटी कोतवाली पहुंचे और स्थानीय विधायक तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी. सूत्रों के मुताबिक उचेहरा रेलवे फाटक के समीप सीमेंट से लदे ट्रक के चालक से चाबी छीनकर शाम करीब पांच बजे एक युवक ट्रक लेकर सतना की ओर भागा. पिपरीकला गांव के समीप इसने राह चलते एक व्यक्ति को कुचला और फिर 22 किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए शाम छह बजे नजीराबाद, डालीबाबा, सिटी कोतवाली, जयस्तंभ चौक पार करते हुए शहर के मुख्य बाजार पन्नीलाल चौक तक पहुंच गया.कुचलने के बाद खुद रुक गया ट्रक
इस दौरान ट्रक चला रहे इस शख्स ने रास्ते में दर्जनों जानवरों को कुचल डाला. इस ट्रक की चपेट में आकर 50 से अधिक दुपहिया व चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दर्जनों ठेले, चाट बेचने वाले खोमचे टूट गए. बाद में शहर के पन्नीलाल चौक के समीप दो पहिया वाहनों को कुचलते हुए ट्रक खुद ही रुक गया. लोगों ने ट्रक चालक को पकडा. उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नही था और घटना के बाद भी वह मुस्करा रहा था. लोगों ने उसकी धुनाई कर दी. आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया. उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh