-चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरएस दुबे ने छात्रों संग बैठकर किया लंच

-छात्रावास की समस्या को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल में मंगलवार से मेस का संचालन शुरू होने के बाद गुरुवार से डॉ. ताराचन्द हॉस्टल में भी मेस का संचालन शुरू हो गया. चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरएस दुबे मेस शुरू करवाने खुद ताराचंद छात्रावास गए और वहां छात्रों के साथ बैठकर लंच किया. उन्होंने कहा कि छात्रों को छात्रावास में खाने-पीने की सुविधा में कोई कमी न हो, इसका खास ख्याल रखा जाएगा.

बाइक रखने की मिले अनुमति

उधर, छात्रावास की समस्या को लेकर एक ज्ञापन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव एवं छात्रनेता राघवेन्द्र यादव की ओर से चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरएस दुबे और डीएसडब्ल्यू प्रो. हर्ष कुमार को सौंपा गया. इसमें कहा गया कि विवि द्वारा नोटिस में कहा गया है कि छात्रावास के कमरे में कूलर लगाने के लिए छात्रों को 1500 रुपए देने होंगे. इसको तत्काल समाप्त किया जाए. छात्रों को छात्रावास में दो पहिया वाहन रखने की अनुमति प्रदान की जाए. छात्रावास में यदि कभी भी रेड डाली जाए तो छात्रावास अधीक्षक की भी उपस्थिति हो.

Posted By: Vijay Pandey