Meerut। एमडीए की टीम ने मंगलवार को गंगानगर आवासीय योजना से संबंधित गांव कसेरूबक्सर व अब्दुल्लापुर में जमीन चिह्नित की। बुधवार से यहां पैमाइश शुरू होगी। पैमाइश में तीन से चार दिन लगने का अनुमान है।

यह है मामला

बता दें कि गंगानगर, लोहियानगर व वेदव्यासपुरी आवासीय योजना के लिए 1987 में जमीन अधिग्रहित हुई थी। सभी को मुआवजा दे दिया गया था, लेकिन कुछ साल बाद जब शताब्दीनगर योजना के किसानाें को अतिरिक्त प्रतिकर मिल गया था। इसके बाद तीनों योजनाओं के किसानों ने आंदोलन करते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया। हालांकि इस जमीन को एमडीए ने अधिग्रहित करके मुआवजा दे दिया था। परिणामस्वरूप अब इन किसानों को भी अब उसी दर से मुआवजा दिया जाएगा, जिस दर पर शताब्दीनगर के किसानों को मिला था। अर्जन अनुभाग के प्रभारी व तहसीलदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गंगानगर की पैमाइश पूरी होने के बाद वेदव्यासपुरी योजना से संबंधित गांव में पैमाइश होगी।

Posted By: Inextlive